राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर! ये काम कराना सभी के लिए अनिवार्य; नहीं तो कट जाएगा नाम
ई-केवाईसी न कराने पर राशन कार्ड निरस्त हो सकता है। जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह के अनुसार ई-केवाईसी मुफ्त में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर कराई जा सकती है। प्रवासी लाभार्थी किसी भी राज्य में ई-केवाईसी करा सकते हैं। पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के आधार अपडेट करने की आवश्यकता है और ई-केवाईसी के दौरान मोबाइल नंबर और फोटो भी अपडेट की जा सकती है।
संवाद सहयोगी, गाजीपुर। शासन की ओर से गरीबों को दिए जाने वाला राशन पाने के लिए राशन कार्ड लाभार्थियों को यूनिट में शामिल सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। ई-केवाईसी न कराने की स्थिति में उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। जनपद में प्रदेश में ई-केवाईसी कराने में गाजीपुर का स्थान 10वें नंबर पर है।
अंत्योदय के 59,537 लाभार्थी है। कुल 6,31,112 लाभार्थी है। 28,06,946 यूनिट में 14,90,040 यूनिट का ई-केवाईसी पूरा कर लिया गया है। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह से एक छोटी सी मुलाकात में मनोज गुप्ता से हुई बातचीत। प्रस्तुत है प्रमुख अंश...
प्रश्न: ई-केवाईसी क्या है, यह सभी राशन कार्डधारकों को कराना अनिवार्य है?
उत्तर: ई-केवाईसी सेतु एनपीसीआइ द्वारा स्थापित एक प्रणाली है, जो आरबीआइ द्वारा विनियमित रिपोर्टिंग ईकाई द्वारा लाभार्थी की पहचान के सत्यापन को सक्षम बनाती है। यह सभी लाभार्थियों को कराना अनिवार्य है।प्रश्न: ई-केवाईसी कहां होगी?
उत्तर: ई-केवाईसी प्रत्येक उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर निश्शुल्क कराया जा सकता है। यह राशन कार्ड विक्रेता अपने ई-पास मशीन से करेगा।
प्रश्न: जो लोग अपने गांव से बाहर रोजी-रोटी के लिए रहते है उनकी ई-केवाईसी कैसे होगी?उत्तर: यह व्यवस्था पूरे देश में लागू है। अत: राशन कार्डधारक कही भी किसी भी राशन कार्ड की दुकान पर जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकता है।प्रश्न: पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का ई-केवाईसी न होने पर क्या करें?उत्तर: यदि बच्चों का आधार पांच वर्ष की आयु पूरा होने के पहले बना है तो उन्हें अपना आधार अपडेट कराना होगा। आधार अपडेट होने के बाद ही उनकी ई-केवाईसी हो पाएंगी।
प्रश्न: क्या ई-केवाईसी कराते समय मोबाइल नंबर को अपडेट किया जा सकता है?उत्तर: हां मुखिया की ई-केवाईसी के समय यदि कार्डधारक चाहे तो अपना आधार अपडेट कराते हुए अपने मोबाइल नंबर को भी अपडेट करा सकता है। इसी के साथ यदि यूनिट में शामिल सदस्यों के साथ संबंध में कोई त्रुटि हो तो उसको भी सुधारा जा सकता है।प्रश्न: यदि किसी के राशन कार्ड में फोटो में त्रुटि है तो उसके लिए क्या किया जा सकता है?
उत्तर: ई-केवाईसी होने के बाद आधार में दर्ज मुखिया की फोटो स्वत: राशन कार्ड में अपडेट हो जाएगी। इसके लिए अलग से कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।ये भी पढ़ें - UPPCL: छह घंटे नहीं जमा हो सकेंगे बिजली के बिल, तकनीकी उच्चीकरण के कारण बाधित रहेंगी सेवाएं
Tajmahal Photos: सीजन के पहले कोहरे में छिप गया ताजमहल, अद्भुत नजारा; लोग भी हुए हैरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।