यूपी में चार नवंबर से 97 केंद्रों पर शुरू होगी धान की खरीद, पढ़िए कितना मिलेगा अधिकतम मूल्य
UP paddy Price चार नवंबर से गोंडा जिले में धान की सरकारी खरीद शुरू होगी। किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 117 रुपये क्विंटल अधिक मूल्य मिलेगा। धान खरीद के 72 घंटे के भीतर भुगतान होगा। 17 % तक नमी होने पर केंद्र प्रभारी धान नहीं लौटाएंगे बल्कि किसानों को केंद्र पर ही सुखाने की सुविधा देकर धान खरीदेंगे।
धान खरीद की फैक्ट फाइल
- जिले में कुल किसान (कृषि विभाग के अनुसार)-500277
- गत वर्ष का सरकारी समर्थन मूल्य (प्रति क्विंटल)-2183 रुपये
- गत वर्ष का खरीद का लक्ष्य-एक लाख पांच हजार मीट्रिक टन
- गत वर्ष सरकारी मूल्य पर हुई कुल खरीद-98 हजार मीट्रिक टन
- इस बार हुई धान की बोआई लगभग (हेक्टेयर में)-138683
- इस बार निर्धारित समर्थन मूल्य (प्रति क्विंटल)-2300 रुपये
- इस वर्ष धान खरीद का लक्ष्य-एक लाख दो हजार मीट्रिक टन
- अब तक चार सौ किसानों ने कराया है पंजीकरण
ये भी पढ़ें -किसान क्रय केंद्र पर धान लाने के पहले लोकवाणी या जन सेवा केंद्र पर खतौनी,आधार कार्ड व पंजीकृत मोबाइल दिखाकर बिक्री के लिए पंजीकरण करा लें। जो लोग पहले सरकारी क्रय केंद्र पर धान-गेहूं बेच चुके है,उन्हें केवल नवीनीकरण कराना होगा। यदि किन्हीं कारणों से पंजीकरण नहीं हो पा रहा है तो धान लाते समय आधार कार्ड, कंप्युटराइज्ड खतौनी व पंजीकृत मोबाइल नंबर लेकर ही लाएं। एक नवंबर से धान खरीद होनी थी लेकिन, अवकाश पड़ने की वजह से चार नवंबर से धान खरीद शुरू होगी। - प्रज्ञा मिश्रा, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी