UP News: उद्योगपति की अमेरिका में गोली मार कर हत्या, भाई शिवाजी सिंह ने विदेश राज्य मंत्री से मांगी सहायता
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तुलसीपुर माझा के बलराज पट्टी निवासी उद्योगपति श्रीराम सिंह की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई शिवाजी सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई 1990 में अमेरिका के अटलांटा स्थित अलाबामा स्टेट कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक के पद पर नियुक्त हुए थे। शिवाजी सिंह ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से संपर्क कर सहायता मांगी है।
संवाद सूत्र, गोंडा। तुलसीपुर माझा के बलराज पट्टी निवासी उद्योगपति की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
तुलसीपुर माझा के बलराज पट्टी निवासी मृतक श्रीराम सिंह के छोटे भाई शिवाजी सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई वर्ष 1990 में अमेरिका के अटलांटा स्थित अलाबामा स्टेट कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक के पद पर नियुक्त हुए थे। वह अमेरिका में परिवार के साथ रह रहे थे।
दो वर्ष पहले नौकरी छोड़ कर पार्टनरशिप में व्यापार शुरू किया था। मंगलवार की सायं करीब पौने छह बजे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।
मृतक के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अमित सिंह अमेरिका में ही इंजीनियर हैं जबकि छोटा बेटा अंकुर सिंह कैंसर स्पेशलिस्ट चिकित्सक है। मृतक के भाई शिवाजी सिंह ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से संपर्क कर सहायता मांगी है।
नवाबगंज में 12वीं तक की थी पढ़ाई
मृतक श्रीराम सिंह ने बारहवीं कक्षा नवाबगंज के गांधी विद्यालय से पास की थी। एमएससी नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज से किया था। हत्या का समाचार सुनकर परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।पति की आत्महत्या में दोषी पत्नी को दस वर्ष का कारावास
प्रताड़ना से तंग पति के आत्महत्या के मामले में दोषी पत्नी को न्यायालय ने सजा सुनाई है। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश राम दयाल ने ग्राम कटैला तालाब बोटन पुरवा कोतवाली कर्नलगंज निवासी ममता को दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
साथ ही दोषिता को 30 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। न्यायालय ने अर्थदंड की अदायगी पर पचास फीसद राशि मृतक के माता-पिता को प्रतिकर के रूप में देने का आदेश दिया है।सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी घनश्याम पांडेय ने बताया कि कोतवाली कर्नलगंज के ग्राम पूरे महेशी, कोचा कासिमपुर निवासी राम सिंह का विवाह दोषिता के साथ हुआ था। विवाह के बाद दोषिता पति समेत अन्य ससुरालीजन को प्रताड़ित करती रहती थी और मारपीट करती थी।
सात जून 2021 की दोपहर दोषिता सारा सामान लेकर अपनी मां के साथ मायके चली गई थी। उसी दिन शाम को दोषिता को मायके से वापस लाने गए राम सिंह का शव अर्धनग्न अवस्था में गांव के बाहर लावारिस मिला था। पिता ने दोषिता के विरुद्ध न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर कोतवाली कर्नलगंज में मुकदमा कराया था। न्यायालय ने विचारण के दौरान आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी मिलने पर दोषिता को सजा सुनाई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।