Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकर्षण का केंद्र है महराजगंज का मनरेगा पार्क, यहां ओपन जिम करता है युवाओं को आकर्षित

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 08:50 AM (IST)

    बड़हरा बरईपार में बना मनरेगा पार्क में लोग सुबह- शाम सैर करने आते हैं। साथ ही युवा यहां ओपन जीम के कारण आते हैं। वहीं इस सुसज्जित मनरेगा पार्क को देख सभी की नजर यहां पड़ जाती है।

    Hero Image
    आकर्षण का केंद्र है महराजगंज का मनरेगा पार्क। (सांकेतिक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। महराजगंज जिले के परतावल विकास खंड के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में बना मनरेगा पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर विभिन्न औषधियुक्त पौधों को लगाया गया है जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। मनरेगा के तहत तैयार किए गए इस मनरेगा पार्क पर जिसकी भी नजर पड़ रही है वे सभी लोग इसकी प्रशंसा कर रहे है। मनरेगा पार्क में आने जाने वालों लोगों द्वारा अवलोकन किया जा चुका है और उसकी प्रशंसा की गई है। ग्रामीण रामकेश मद्धेशिया ने बताया कि गांव में बना मनरेगा पार्क ग्रामीणों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। गांव के युवा सुबह शाम यहां व्यायाम करने और टहलने आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधे यादव ने बताया कि गांव के मनरेगा पार्क में स्थापित ओपन जीम में अपनी सेहत बना रहे हैं। इससे पहले युवाओं को तीन किमी दूरी तय कर जीम करने के लिए जाना पड़ता था। गांव के जिम में युवाओं को निशुल्क लाभ मिल रहा है। इसरार खान ने कहा कि मनरेगा पार्क में बच्चों के लिए खो-खो कबड्डी, बैडमिंटन आदि खेलने के लिए अलग अलग कोट बनाए गए हैं। जिसमें खेलकूद की सामग्री भी उपलब्ध है। इजहार, सुलेमान, मोनू खान,प्रेम, इब्नुल हसन रोजगार सेवक गुलाम,आदि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के पार्क की कभी कल्पना भी नहीं थी। पार्क में लोगो को टहलने, दौड़ने, व्यायाम करने की उत्तम व्यवस्था है। आराम करने के लिए बेंच भी लगाया गया है। इसके अलावा पार्क में पत्थरचूर, अश्वगंधा, काली तुलसी, अजवाइन, काली मिर्च, जैसे तमाम औषधीय पौधे भी लगाए गए है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

    ग्राम प्रधान हेसामुदीन खान ने बताया कि ग्रामीणों की सेहत का विशेष ध्यान रखते हुए मनरेगा पार्क में ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। छोटे बच्चों के खेलकूद की पूरी सामग्री रखी गई है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट व लैंप भी लगाया गया है जिससे अंधेरा होने पर भी लोग व्यायाम कर सकते हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत परतावल विनय पांडेय ने बताया कि मनरेगा पार्क के निर्माण में मनरेगा मद से लगभग 25 लाख रूपये व्यय किया गया है। पार्क में सभी आवश्यक सामग्री की उत्तम व्यवस्था की गई है।