कोका कोला, बिसलेरी समेत 45 उद्यमियों को आवंटन पत्र सौंपेंगे CM योगी, 209 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह में 1068 करोड़ का निवेश करने वाले कोका कोला बिसलेरी और डिस्टिलरी प्लांट स्थापित करने के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों समेत 45 उद्यमियों को आवंटन पत्र सौंपेंगे। समारोह में 209 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा। साथ ही दो दिवसीय प्रदर्शनी में 150 स्टाल लगेंगे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस को पिछले वर्षों की तरह इस बार भी यादगार बनाया जाएगा। 30 नवंबर और एक दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में गोरक्षनगरी के उद्योगों, ओडीओपी उत्पादों समेत प्रदेश के अन्य जिलों के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगेगी।
समारोह के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 1068 करोड़ का निवेश करने जा रहे कोका कोला, बिसलेरी और डिस्टिलरी प्लांट स्थापित करने के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों समेत 45 उद्यमियों को आवंटन पत्र सौंपेंगे। साथ ही 209 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
गुरुवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने गीडा के सीईओ अनुज मलिक और उद्यमियों की मौजूदगी में स्थापना दिवस की तैयारियां जांचने के साथ ही कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कोका कोला 350 करोड़ की लागत से पेप्सिको की इकाई के ठीक बगल में 17 एकड़ में बाटलिंग प्लांट लगाएगा।
इससे 500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश की प्रतिष्ठित डिस्टलरी कंपनी भी यहां 5 एकड़ एरिया में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मिनरल वाटर के क्षेत्र में प्रतिष्ठित बिसलेरी कंपनी प्लास्टिक पार्क में 7 एकड़ जमीन में करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से नई इकाई स्थापित करेगी।
इसे भी पढ़ें-आस्ट्रेलिया में देवरिया का डंका: बरहज के प्रदीप तिवारी बने मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर, गांव में जश्न का माहौल
कंपनी इस इकाई से 250 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने का दावा कर रही है। स्थापना दिवस के शुभारंभ मौके पर ही मुख्यमंत्री 300 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित हो रही 10 से अधिक इकाइयों का शिलान्यास भी करेंगे।
गुरुवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने सीईटीपी के संबंध में यह जानकारी साझा की। बैठक के दौरान उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। लघु उद्योग भारती के मण्डल अध्यक्ष दीपक कारीवाल ने जिला पंचायत की ओर से तैयार की जा रही उपविधि में उद्योग के लिए शुल्क का प्रविधान करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे समाप्त करने की मांग की। मंडलायुक्त ने इसपर सकारात्मक आश्वासन दिया।इसे भी पढ़ें-गोरखपुर नगर निगम में भर्ती को लेकर कटाक्ष: महापौर बोले- ‘सेवानिवृत्त तहसीलदार रखे जा रहे, जानकारी दुरुस्त करें अखिलेश’ इसी तरह चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बिजली की समस्या उठाई जिसपर गीडा की सीईओ ने बताया कि बिजली विभाग का कार्यालय अस्थाई रूप से गीडा में काम कर रहा है। पहली जनवरी से कार्यालय गीडा में पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा।मण्डलायुक्त ने विभाग द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की। निर्देश दिया कि शासकीय योजनाओं में स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष वितरण समयबद्ध ढंग से करें। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मंडल में कुल 543 लक्ष्य के सापेक्ष 819 आवेदन बैंको को भेजे गए हैं। वहीं ओडीओपी में 103 के सापेक्ष 193 आवेदन बैंको को को भेजा गया है। निवेश मित्र पोर्टल पर गोरखपुर के कुल 13 मामले लंबित है। मंडलायुक्त ने सभी का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।150 स्टाल लगेंगे, 100 स्टाल स्थानीय उत्पादों के
स्थापना दिवस के अवसर पर 30 नवम्बर और एक दिसम्बर को आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रदर्शनी में 150 स्टाल लगेंगे। इसमें 100 स्टाल स्थानीय उत्पादों का होगा जबकि 50 स्टाल प्रदेश के अन्य जिलों के होंगे। ओडीओपी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदर्शनी में बैंक के साथ पुलिस विभाग का भी स्टाल लगेगा। 30 नवम्बर को बायर सेलर मीट का भी आयोजन होगा। इस बार सभी स्टाल एक ही पंडाल में लगाए जाएंगे। पिछले बार दो पंडाल लगाए गए थे, जिसपर उद्यमियों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। एक स्टाल 10 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा होगा, जिसकी कीमत 50 हजार प्रस्तावित की गई है।उद्यमियों ने मंडलायुक्त से एमएसएमई इकाइयों के उत्पादों के लिए निश्शुल्क स्टाल उपलब्ध कराने की मांग की जिसपर उन्होंने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।गीडा खुद स्थापित करेगा सीईटीपी प्लांट, तैयार किया जा रहा डीपीआर
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) प्रदूषण से बचाव के लिए खुद ही चार एमएलडी क्षमता का काम एन्फ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) स्थापित करेगा। इसके लिए प्राधिकरण निजी फर्म की मदद से डीपीआर तैयार करा रहा है।सीईटीपी प्लांट करीब तीन दशक से गीडा के एजेंडे में है लेकिन किसी न किसी अवरोध की वजह से यह जमीन पर नहीं उतर पा रहा था। ऐसे में अब गीडा प्रशासन ने खुद ही इसकी स्थापना की तैयारी शुरू कर दी है। मंडलायुक्त सभागार में आयोजित उद्योग बंधुओं की बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त अनिल ढींगरा।-जागरणगुरुवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने सीईटीपी के संबंध में यह जानकारी साझा की। बैठक के दौरान उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। लघु उद्योग भारती के मण्डल अध्यक्ष दीपक कारीवाल ने जिला पंचायत की ओर से तैयार की जा रही उपविधि में उद्योग के लिए शुल्क का प्रविधान करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे समाप्त करने की मांग की। मंडलायुक्त ने इसपर सकारात्मक आश्वासन दिया।इसे भी पढ़ें-गोरखपुर नगर निगम में भर्ती को लेकर कटाक्ष: महापौर बोले- ‘सेवानिवृत्त तहसीलदार रखे जा रहे, जानकारी दुरुस्त करें अखिलेश’ इसी तरह चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आरएन सिंह ने बिजली की समस्या उठाई जिसपर गीडा की सीईओ ने बताया कि बिजली विभाग का कार्यालय अस्थाई रूप से गीडा में काम कर रहा है। पहली जनवरी से कार्यालय गीडा में पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा।मण्डलायुक्त ने विभाग द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की। निर्देश दिया कि शासकीय योजनाओं में स्वीकृत आवेदन पत्रों के सापेक्ष वितरण समयबद्ध ढंग से करें। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मंडल में कुल 543 लक्ष्य के सापेक्ष 819 आवेदन बैंको को भेजे गए हैं। वहीं ओडीओपी में 103 के सापेक्ष 193 आवेदन बैंको को को भेजा गया है। निवेश मित्र पोर्टल पर गोरखपुर के कुल 13 मामले लंबित है। मंडलायुक्त ने सभी का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया।