बिहार में हत्या कर फरार आरोपी भिखारी बनकर कर रहे थे लूट, एक गलती और खुल गई सारी पोल
बिहार में हत्या के आरोपी दो साधुओं सहित पांच लोगों को गोरखपुर में भीख मांगने के दौरान लूटपाट करते हुए गिरफ्तार किया गया है। तारामंडल के यशोधरा कुंज में एक महिला से लूट के बाद रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर महिला समेत चार को पकड़ लिया है। आरोपी अलग-अलग भेष में घूम-घूम कर भीख मांगते थे और महिलाओं को झांसा देकर उनके गहने लेकर चले जाते थे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिहार में हत्या कर फरार दो आरोपित समेत पांच साधु के भेष में भिखारी बन गोरखपुर में लूट कर रहे थे। तारामंडल के यशोधरा कुंज में एक महिला से लूट के बाद रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर महिला समेत चार को पकड़ लिया है।
चारों की पहचान बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के हाजीपुर नदियावा निवासी पारस नट उर्फ लाठौर, गेंहरी नट, मारकण्डेय नट और परमिला उर्फ संतरा के रूप में हुई। इसमें परमिला जोगी उर्फ योगी नट की पत्नी है। पुलिस जोगी की तलाश कर रही है। अगस्त में जोगी व पारस नट ने गांव में हत्या करने के बाद से फरार है। काको थाने की पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 19 नवंबर को तारामंडल के यशोधरा कुंज की रहने वाली साधना सिंह ने रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया था कि सुबह 10 बजे के करीब उनकी कालोनी में दो अज्ञात व्यक्ति भीख मांगने के लिए आए और उनके कमरे के सामने आकर भिक्षा मांगने लगे।
इसे भी पढ़ें-राशन ले रहे पूर्वांचल के 80 हजार आयकरदाता, अब ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ चलेगी प्रशासन की कैंची
आवाज सुनकर वह बाहर देखी तो दोनों साधु के भेष में थे। बाहर आने पर कामाख्या देवी के नाम पर कुछ दान मांगने लगे। बातों-बातों में उस व्यक्ति ने बोला की मैं कुछ चावल दे रहा हूं, उसको आप जहां पर पैसा, गहना रखती हैं, वहा पर रख दें, इससे आपके धन में बढोत्तरी होगी।
झांसे में लेते हुए उस चावल के साथ मंगलसूत्र, कान की बाली, अंगुठी रखावा दिया और चले गए। कुछ देर बाद उनके द्वारा दिए गए पोटली को खोलकर देखा तो उसमें मिट्टी जैसा कुछ पदार्थ निकला। उकने शोर मचाने पर उसी कालोनी की गिरिजा देवी भी वहां पहुंची और बताया कि उनके यहां भी एक व्यक्ति आया और इसी तरह से घटना कर चला गया।
केस दर्ज करने के बाद रामगढ़ताल थानेदार चितवन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपितों को पकड़ लिया। ये सभी पास के कालोनी में दूसरी वारदात की योजना बना रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपित जोगी उर्फ योगी नट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें-नागा संन्यासियों की इन 15 तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर! संगमनगरी में हुआ जोरदार स्वागतअलग-अलग भेष में घूमते थे आरोपितपुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह अलग-अलग भेष में घूम-घूम कर भीख मांगते थे और महिलाओं को झांसा देकर उनके गहने लेकर चले जाते थे। पुलिस ने इनके पास से दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी कानबाली, 27 ताबीज, 14 पीली धातु, चार अंगूठी, 40 सफेद धातु की अंगूठी व अन्य समान बरामद किए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।