Move to Jagran APP

जनरल टिकट के यात्रियों को फिलहाल नहीं मिलेगी राहत! प्रमुख ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला टला

जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। बोर्ड ने प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने के फैसले को स्थगित कर दिया है। इस फैसले से उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड के कामगारों को परेशानी होगी। कोविडकाल के बाद रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोचों की संख्या कम कर कर दी हैं। एक ट्रेन में अधिकतम दो-तीन जनरल कोच ही लग रहे।

By Prem Dwivedi Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 08 Nov 2024 09:13 PM (IST)
Hero Image
रेलवे स्टेशन पर लाइन में लगकर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन में बैठते यात्री। जागरण
प्रेम नारायण द्विवेदी, गोरखपुर। जनरल टिकट के रेल यात्रियों को अभी राहत नहीं मिलने वाली। सफर में अभी भी उन्हें धक्के खाने पड़ेंगे। रेलवे बोर्ड ने प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने के अपने निर्णय को स्थगित कर दिया है।

बोर्ड के इस फैसले से जनरल कोचों में दिल्ली, अमृतसर, बांद्रा, एलटीटी, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और सिकंदराबाद आदि शहरों की यात्रा करने वाले उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल, बिहार और झारखंड आदि राज्यों के कामगारों की परेशानी बढ़नी तय है।

यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने जुलाई में ही गोरखधाम और कोचीन सहित सभी प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में दो की जगह चार जनरल कोच लगाने की घोषणा कर दी थी। रेलवे प्रशासन ने बोर्ड के इस फैसले को पूरी तरह प्रचारित-प्रसारित भी किया। पूर्वोत्तर रेलवे में नवंबर से 55 ट्रेनों में 170 जनरल कोच लगाए जाने थे।

गोरखपुर से चलने वाली 12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस में पांच नवंबर, 15018/15017 दादर एक्सप्रेस और 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस में चार नवंबर से साधारण श्रेणी के कोच लगाए जाने थे। 30 नवंबर में ही सभी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के कोच लग जाने थे। फिलहाल, रेलवे बोर्ड की यह महत्वाकांक्षी योजना ठंडे बस्ते में चली गई है।

कोविडकाल के बाद रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों से जनरल कोचों की संख्या धीरे-धीरे कम करनी शुरू कर दी। एक ट्रेन में अधिकतम दो से तीन जनरल कोच ही लग रहे। अब जनरल की जगह एसी थर्ड के कोच लगने लगे हैं। एसी के यात्रियों को तो राहत मिलनी शुरू हो गई, लेकिन जनरल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।

स्थिति यह है कि दिल्ली के रास्ते गोरखपुर से बठिंडा तक चलने वाली नियमित एकमात्र प्रमुख ट्रेन गोरखधाम एक्सप्रेस में भी जनरल के सिर्फ तीन ही कोच लग रहे हैं, जबकि एसी थर्ड के दस कोच लग रहे हैं। गोरखपुर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन हमसफर एक्सप्रेस चल रही है, जिसमें सभी एसी थर्ड कोच लगते हैं। यह तब है जब पूर्वांचल और बिहार से बड़ी संख्या में लोग जनरल टिकट पर यात्रा करते हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए साधारण श्रेणी के कोचों से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। स्पेशल ट्रेनों से खाली होने के बाद साधारण श्रेणी के कोचों का उपयोग नियमित ट्रेनों में किया जाएगा। बड़ी संख्या में नए कोच भी तैयार किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में नए कोचों का भी उपयोग होगा।

- पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।