गोरखपुर मंडल के चार फर्मों से पकड़ी गई 14 करोड़ की GST चोरी, पर्दाफाश होते ही मचा हड़कंप
गोरखपुर मंडल में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग ने गोरखपुर देवरिया और कुशीनगर समेत चार फर्मों से 14 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी है। इन फर्मों का पंजीयन निरस्त होने के बावजूद ये विभिन्न सरकारी विभागों से टेंडर प्राप्त कर भुगतान पा रही थीं। विभाग ने इन फर्मों के खिलाफ जुर्माना तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने गोरखपुर, देवरिया व कुशीनगर समेत मंडल के चार फर्मों से 14 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी है। मामले का पर्दाफाश होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने चारों फर्मों के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए इनके विरुद्ध जुर्माना तय करने की कवायद शुरू कर दी है।
आयुक्त राज्य कर मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर प्रदेश में फर्जी एवं निरस्त फर्मों द्वारा जीएसटी चोरी करने वालों पर राज्य कर विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ज्योत्सना पांडेय के निर्देश एवं संयुक्त आयुक्त प्रदीप सोनी के मार्गदर्शन में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआइबी) पूरे संभाग में कार्रवाई कर रहा है।
इसी क्रम में डिप्टी कमिश्नर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआइबी) सुनील कुमार वर्मा ने प्राप्त ब्योरा एवं रेकी कर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मंडल के विभिन्न जनपदों में कुछ फर्मों के विरुद्ध जांच की कार्रवाई की तो पता चला कि इन फर्मों का पंजीयन तो निरस्त है, बावजूद इसके यह विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा टेंडर प्राप्त कर भुगतान पाते रहे है।
इसे भी पढ़ें-PCS (प्री) के लिए 10 किलोमीटर की सीमा के पार भी बनेंगे केंद्र, छात्रों को मिलेगी थोड़ी सहूलियत
जांच के दौरान प्रकाश में आईं चार फर्मों दो खजुरी बाजार, कुशीनगर की है तो एक गौरी बाजार देवरिया तथा एक फर्म आजाद नगर कालोनी, बड़गो, रुस्तमपुर गोरखपुर स्थित है। जिनका जीएसटीएन क्रमशः 29/12/2020, 25/01/2021, 11/08/2020 तथा 26/03/2018 पहले ही निरस्त किया जा चुका है। जांच टीम में सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार रमन, सहायक आयुक्त प्रशांत कुमार द्विवेदी, राज्य कर अधिकारी अशोक कुमार पांडेय तथा राम प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-एक ज्योत्सना पांडेय ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर एसआइबी तथा संयुक्त आयुक्त (एसआइबी) द्वारा जारी आइएनएस-01 लेकर फर्मों की एसआइबी जांच की गई। जांच में पाया कि इन चारों फर्मों द्वारा लगभग 14 करोड़ का भुगतान प्राप्त किया गया और भुगतान के सापेक्ष इन फर्मों द्वारा कर जमा नहीं किया जा रहा था। अब इनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- देव दीपावली: मां गंगा पहनेंगी 17 लाख दीपों का चंद्रहार, देवों के स्वागत को काशी तैयार; PHOTOSजीडीए ने ध्वस्त कराई अवैध प्लाटिंगजंगल नकहा नंबर-एक के यादव टोला और जंगल नकहा नंबर-दो भगवानपुर विचऊ में हुए अवैध प्लाटिंग को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने गुरुवार को ध्वस्त करा दिया। साथ ही विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
प्राधिकरण के अनुसार, जंगल नकहा-1 के यादव टोला में अशरफ अली और जंगल नकहा नंबर-2 के भगवानपुर विचऊ में मनोज जायसवाल की ओर से अवैध प्लाटिंग की गई थी। सूचना मिलने पर जीडीए के सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह, विनोद कुमार शर्मा, ज्योति राय, अवर अभियंता सुनील शर्मा, रमापति वर्मा, मनीष कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ डेढ़ से दो फीट की चहारदीवारी का निर्माण कर की गई प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।