Move to Jagran APP

छठ पूजा को लेकर बदली गोरखपुर की ट्रैफ‍ि‍क व्‍यवस्‍था, दो दिनों त‍क भारी वाहनों की एंट्री बैन

छठ पर गोरखपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में दो दिनों के लिए बदलाव किया गया है। गुरुवार दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक और रात 2 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एंबुलेंस आपातकालीन वाहन और तीर्थयात्रियों को आने-जाने की छूट रहेगी।

By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:41 AM (IST)
Hero Image
छठ पूजा को लेकर गोरखपुर में बदली रहेगा यातायात व्‍यवस्‍था। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छठ पर्व को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में दो दिन परिवर्तन किया गया है। गुरुवार की दोपहर दो बजे से लेकर रात आठ बजे तक और रात में दो बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

इस दौरान विभिन्न जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। रुट डायवर्जन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एंबुलेंस, आपातकालीन वाहन, तीर्थ यात्री को आने-जाने छूट रहेगी।

यहां से किया गया परिवर्तन, इधर से जाएंगे वाहन

  • लखनऊ/संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन गुरुवार की दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक और रात में दो बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक नौसड़ से बाघागाड़ा, रामनगर करजहां फोरलेन होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
  • वाराणसी/आजमगढ़/मऊ व बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन को बाघागाड़ा से रामनगर करजहां होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
  • कुशीनगर से गोरखपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन कोनी फोरलेन से रामनगर करजहां होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे। शहर की तरफ प्रवेश पर रोक रहेगी।
  • देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर करजहां फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • रोडवेज बस, आयल टैंकर, गैस टैंकर, दुग्ध वाहन और अन्य राजकीय वाहन विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाईपास मार्ग से असुरन चौराहा, खजांची चौराहा होते हुए स्पोर्ट कालेज चौराहा से रामनगर तिराहा, इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़ से होकर बरगदवां तिराहे से फरेंदा और सोनौली की ओर जाएंगे।
  • फरेंदा, पीपीगंज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ भारी वाहन नहीं आएंगे। ये वाहन बरगदवां चौराहा से इंडस्ट्रीयल एरिया मोड़, रामनगर चौराहा से स्पोर्ट कालेज खजांजी चौराहा से असुरन चौराहा, कौवाबाग मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुए देवरिया और कुशीनगर की ओर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने वाला सैफ मांग रहा माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती

यहां से संचालित होंगी बसें

  • गोरखपुर बस अड्डा से लखनऊ व वाराणसी की तरफ जाने वाली रोडवेज को पैडलेगंज व मोहद्दीपुर चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन देवरिया बाईपास रोड से रामनगर करजहां होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी डायवर्ट किए जाएंगे।
  • नौसड़ चौराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ भारी वाहन और बसों के आने पर रोक रहेगी। इन वाहनों को बाघागाड़ा से रामनगर करजहां और कालेसर होते हुए भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें-अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज, सजे घाट व वेदियां

यहां नहीं जाएंगे कोई वाहन

  • लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चौराहा तक चार पहिया वाहन, आटो और ई रिक्शा के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
  • फलमंडी चौराहा से राजघाट पुल की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन, आटो और ई रिक्शा पर रोक लगाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।