Move to Jagran APP

UP Weather News: यूपी में जरा सी गर्मी, हल्की सर्द हवा, दबे पांव आई ठंड, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। धूप खिल रही है लेकिन हवा में ठंडक घुली हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि नवंबर के दौरान न्यूनतम तापमान में 10 से 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। छठ पूजा के दौरान हुई आतिशबाजी से शहर का एक्यूआइ फिर से बढ़ गया है।

By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 09 Nov 2024 07:43 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर में मौसम तेजी से बदला है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। 'हल्की-सी सर्द हवा और जरा-सी गर्मी भी, अंदाज अच्छा है नवंबर तेरे आने का'। किसी शायर का यह शेर इस समय गोरखपुर के मौसम पर सटीक बैठ रहा है। एक तरफ धूप अपना तेवर कम करने को तैयार नहीं तो दूसरी ओर ठंड खुद को स्थापित करने पर आमादा है। इन सबके बीच आंकड़े गवाह हैं कि इस रस्साकशी ठंड को जीत मिल रही है। वह धूप को धता बता ठंड दबे पांव दस्तक दे रही है।

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय का ठंड को लेकर पूर्वानुमान भी इस आंकड़े को पुष्ट करने वाला है। आगामी मौसम को लेकर अध्ययन के आधार पर उनका कहना है कि नवंबर के दौरान न्यूनतम तापमान में 10 से 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी।

इसकी शुरुआत 15 नवंबर से हो जाएगी। पुरुआ हवा कोहरा बढ़ाएगी और पछुवा हवा शहर का तापमान गिराएगी। इससे साफ है कि नवंबर की रात और सुबह काफी सर्द होने वाली है। अगर बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें है अधिकतम व न्यूनतम में धीरे-धीरे से ही सही गिरावट दर्ज की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश! ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, टला हादसा

सुबह से लेकर दाेपहर तक चलने वाली पुरुआ हवा के चलते देर शाम से शहर के बाहर के बाहरी इलाके में पड़ने वाला कोहरा धूप से मुकाबले में ठंड का सहयोगी बन रहा है। आगे भी बनता रहेगा।

सर्दी के कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है। जागरण


मौसम विज्ञानी के अनुसार नवंबर की ठंड का पूर्वानुमान दिसंबर और जनवरी में पड़ने वाली कड़ाके के ठंड की पूर्वपीठिका है। मौसम विज्ञानी के अनुसार 15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान के 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

बीते एक सप्ताह मेें तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस में)

तिथि
अधिकतम
न्यूनतम
08 30.0 19.2
07 32.4 19.3
06 32.3 19.1
05 32.2 19.8
04 29.8 21.8
03 31.5 19.4
02 34.7 22.0
आतिशबाजी से एक्यूआइ का चढ़ता-उतरता आंकड़ा

नवंबर में तिथिवार एक्यूआइ

तिथि‍ एक्यूआइ
01 274
02 289
03 141
04 215
05 79
06 197
07 180
08 170
छठ की आतिशबाजी से फिर चढ़ा शहर का एक्यूआइ

दीवाली पर उत्साही आतिशबाजी के चलते 300 के पार पहुंच चुका शहर का एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) पिछली पांच नवंबर तक पूरी तरह नियंत्रित हो गया था लेकिन छठ में हुई आतिशबाजी ने एक बार फिर उसे चढ़ा दिया।

इसे भी पढ़ें- संन्यासी के चोले में गृहस्थी के मोह ने तोड़ा महामंडलेश्वर बनने का सपना, गुप्त जांच में खुली पोल

दीवाली के बाद गिरकर 79 तक पहुंच चुका एक्यूआइ बीते तीन दिन में 170 से 197 माइक्रोग्राम घनमीटर तक रिकार्ड हुआ है। पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ने वाले लोगों के लिए यह जागरूक करने वाला आंकड़ा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।