Move to Jagran APP

Bijli Cut: गोरखपुर में आज इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, जल्‍दी से निपटा लें जरुरी काम

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर जिले के शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली बाधित रहेगी। इन इलाकों में शेड्यूल के तहत कटौती होगी। जिससे लोगों को बहुत ज्‍यादा दिक्‍कत का सामना ना करना पड़ें। आपको बता दें कि पथरा रानीबाग कठौर आजाद चौक भरवलिया कैंट थाना बेतियाहाता आदि इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। सड़क चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग के कारण यह निर्णय लिया गया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:56 AM (IST)
Hero Image
रुस्तमपुर व रानीबाग उपकेंद्र पांच घंटे के लिए बंद रहेगा। जागरण
 जागरण संवाददाता, गोरखपुर। विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम टाउनहाल के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि नौसढ़ से पैडलेगंज तक छह लेन सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण रुस्तमपुर व रानीबाग उपकेंद्र शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे।

इस बीच रिंगमेन के जरिये दोनों उपकेंद्रों के फीडरों को बारी-बारी से बिजली दी जाएगी।  इस कारण पथरा, रानीबाग, कठौर, आजाद चौक, भरवलिया, कैंट थाना, बेतियाहाता आदि इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।

सड़क चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग और उपकेंद्र सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र से जुड़ा अंधियारीबाग फीडर, इंडस्ट्रियल एस्टेट का अजय नगर, सर्किट हाउस का ट्रीटमेंट प्लांट, खोराबार का सूबा बाजार फीडर, भटहट, सरदारनगर, मुंडेरा बाजार उपकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें-PCS (प्री) के लिए 10 किलोमीटर की सीमा के पार भी बनेंगे केंद्र, छात्रों को मिलेगी थोड़ी सहूलियत

10 बजे से 4 शाम तक आज बाधित रहेगी बिजली

खजनी तहसील क्षेत्र के उपकेंद्र 33/11 केवी उनवल बांसगांव पर 11 केवी शनिवार को मरम्मत कार्य होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि 33 केवी उनवल बंद रहेगा। जिसके कारण आपूर्ति 10 बजे से शाम 4 बजे तक उनवल कस्बा और आस पास की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी उपखंड अधिकारी खजनी अखिलेश कुमार मल्ल ने दी है।

उरुवा बाजार संवाददाता के अनुसार, विद्युत उप खंड सिकरीगंज के एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि 16 नवंबर शनिवार को उपकेंद्र 33/11केवी हरिहरपुर पर नया पैनल लगाने के कारण कल प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक विद्युत बाधित रहेगा जिससे हरिहरपुर उपकेंद्र से निकलने वाले हरिहरपुर फीडर, महादेवा फीडर, कुआं फीडर तथा सिकरीगंज की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

लाइन फाल्ट ठीक करने गये संविदाकर्मी लाइनमैन की पिटाई

वहीं बस्‍ती जिले के विक्रमजोत कस्बे में स्टेट बैंक तिराहे पर लोहे के पोल में करंट उतरने की शिकायत दूर करने पहुंचे संविदा कर्मी लाइन मैन की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

इसे भी पढ़ें-दिव्य रोशनी से जगमगाई राजधानी, दैनिक जागरण ने मनाया भव्य दीपोत्सव

33/11केवी विद्युत उपकेंद्र विक्रमजोत में तैनात जमौलिया गांव निवासी अभिषेक गौड़ ने छावनी पुलिस को तहरीर दे कर बताया कि विक्रमजोत कस्बा निवासी गोविन्द व आलोक सोनी ने लोहे के पोल में उतर रहे करंट की फाल्ट ठीक करने के दौरान उसे मारने पीटने लगे। किसी तरह भागकर जान बचाई।

संविदाकर्मी लाइनमैन की पिटाई की सूचना जैसे ही उपकेंद्र पर हुई लाइनमैन आक्रोशित हो गए। उच्चाधिकारियों को सूचना देकर तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है। इस संबंध में चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।