Move to Jagran APP

हापुड़ में बेकाबू ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में व्यापारी घायल, पुलिस को बैग में मिले पांच लाख रुपये

हापुड़ में भीषण सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक घटना में अनियंत्रित ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में व्यापारी घायल हो गया जबकि दूसरी घटना में फूलों से भरे मिनी ट्रक के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:16 AM (IST)
Hero Image
पुलिस से व्यापारी के घरवालों को रुपये सौंपे। फोटो- जागरण
केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास अनियंत्रित ई-रिक्शा व बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार व्यापारी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल से मिले बैग में मिले पांच लाख रुपयों को व्यापारी के स्वजन को सौंप दिया है।

हादसे के वक्त एजेंसी से लौट रहे थे व्यापारी

थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अमित गोयल की कुचेसर रोड चौपला पर शीतल पेय पदार्थ की एजेंसी हैं। मंगलवार रात वह एजेंसी से बैग में पांच लाख रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। केंद्रीय विद्यालय के पास पहुंचने पर अनियंत्रित ई-रिक्शा व बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में व्यापारी घायल हो गया।

मामले की सूचना पर थाने पर तैनात कांस्टेबल राहुल और सुमित तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद वह भी घटनास्थल पर पहुंचे।

घायल की शिनाख्त नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहाता उग्रसेन के अमित गोयल के रूप में होने पर पुलिस ने उसके स्वजन को सूचित किया। घटनास्थल से व्यापारी का बैग भी पुलिस को मिला। जिसमें पांच लाख रुपए रखे मिले।

सूचना के बाद घायल की पत्नी ममता गोयल और पुत्र जतिन गोयल अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें रुपयों से भरा बैग स्वजन को सौंप दिया। जिसके बाद स्वजन ने पुलिस का धन्यवाद किया। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फूलों से भरा मिनी ट्रक पलटा, दो की मौत, तीन घायल

सोमवार की रात को करीब दस बजे नए बाइपास पर फूलों से भरा एक मिनी ट्रक का पिछला टायर अचानक निकल गया। जिसके बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला संभल के चंदौसी का रहने वाला जीतू अपने साथियों के साथ मिनी ट्रक में फूल लेकर गाजीपुर मंडी में जा रहा था। जैसे ही मिनी ट्रक सिंभावली क्षेत्र के हरोडा फ्लाइओवर के नजदीक नए बाइपास पर पहुंचा, तभी अचानक पिछला पहिया निकल गया। इसके बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

युवकों की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

मिनी ट्रक के ऊपर बैठे जिला संभल थाना बनियाठेर गांव कुंवरपुर कमल सिंह, विष्णु, विशाल सैनी, वेदप्रकाश, सत्येंद्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने 55 वर्षीय कमल सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन घायल विशाल सैनी की नाजुक हालत देखते हुए दिल्ली एम्स में रेफर किया गया।

दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। मंगलवार की दोपहर उपचार के दौरान 23 वर्षीय विशाल सैनी की मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत के बाद स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।