UP News: टोल कंपनी पर भारी पड़ा रूट डायवर्जन, 11 दिन में 6 कराेड़ का नुकसान
हापुड़ में सावन के सोमवारों पर कांवड़ यात्रा के कारण रूट डायवर्जन से टोल कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट के बीच टोल प्लाजा पर ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़ में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को गंगा पार में शिवालयों में कांवड़ चढ़ाने की पंरपरा है। इसी कड़ी में हजारों की संख्या में लोग तीर्थ नगरी ब्रजघाट से कांवड़ उठाते हैं।
कांवड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन करा दिया जाता है। इससे टोल कंपनी को प्रतिदिन करीब 50 से 55 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र से लाखों की संख्या में कांवड़ती गंगाजल लेकर गुजरे हैं। वहीं तीर्थ नगरी ब्रजघाट से भी करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने गंगाजल लेकर अपने अपने शिवालयों में जलाभिषेक किया हैं।
इस बीच अमरोहा, संभल एवं मुरादाबाद आदि के रहने वाले लोगों में श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को कांवड़ चढ़ाने की परंपरा है। ऐसे में वह लोग तीर्थ नगरी ब्रजघाट से गंगाजल लेकर निकलते हैं।
कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया था। रूट डायवर्जन के कारण गढ़मुक्तेश्वर एवं ब्रजघाट के बीच बने टोल प्लाजा से वाहनों का आवागमन बंद हो गया था। इसके कारण टाेल कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है।
टोल के डीजीएम दिनेश कुमार ने बताया कि गढ़- ब्रजघाट टोल पर वाहनों से शुल्क के रूप में प्रतिदिन 50 से 55 लाख रुपये का कलेक्शन होता है। श्रावण मास में अभी तक 11 दिन रूट डायवर्जन रहा है। ऐसे में करीब छह करोड़ रुपये का नुकसान टोल कंपनी को हुआ है।
बता दें कि अमावस्या को लेकर 25 जुलाई की शाम तक रूट डायवर्जन चल रहा है। इसके बाद श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लेकर 26 जुलाई से पुन: रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा, जो 28 जुलाई तक चलेगा।
इसके बाद अंतिम सोमवार का रूट डायवर्जन दो अगस्त से चार अगस्त तक चलेगा। ऐसे में पूर्ण संभावना है कि इस माह टोल कंपनी को करीब आठ से नौ करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।