हरदोई में 80 केंद्रों पर 2.33 लाख मीट्रिक टन धान की होगी खरीद, सरकार का ये है नया प्लान
हरदोई में किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए 1 अक्टूबर से खरीद शुरू होगी। शासन ने 2 लाख 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है जिसके लिए 86 केंद्र बनाए गए हैं। किसानों को सामान्य धान का मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा। धान बेचने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।

जागरण संवाददाता, हरदोई। किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है। एक अक्टूबर से धान खरीद की शुरुआत होगी। इसे लेकर शासन ने धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। जनपद में दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीद की जाएगी, जिसके लिए पांच क्रय एजेंसियाें के 86 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।
जनपद में एक लाख 88 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की बोआई की गई है। शासन ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत 69 रुपये प्रति क्विंटल रुपये की वृद्धि की है, जिससे किसानों को खरीफ वर्ष में सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 2,389 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।
एक अक्टूबर से सरकारी धान खरीद की शुरुआत होने की उम्मीद है। शासन ने एक अक्टूबर से पहले सरकारी क्रय केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। शासन ने धान खरीद का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है।
इस बार दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन धान खरीद की जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से क्रय केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जनपद में पांच क्रय एजेंसियों के लिए 86 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।
जिसमें विपणन शाखा के 34, पीसीएफ के 25, यूपीएसएस के 10, भारतीय खाद्य निगम के एक, पीसीयू के 16 क्रय केंद्र शामिल हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। बताया कि किसान सरकारी केंद्र पर धान की बिक्री करने को लेकर खाद्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन करा सकते हैं।
बढ़ सकते हैं 10 और केंद्र
जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका ने बताया कि जरूरत के हिसाब से क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। बताया कि 10 और क्रय केंद्र बढ़ सकते हैं, जिससे क्रय केंद्रों की संख्या 96 पहुंच सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।