Move to Jagran APP

UP News: जौनपुर में बोले शंकराचार्य निश्चलानंद, 'शासन के प्रभाव से मुक्त हो देश के मठ-मंदिर'

देश के मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग उठी है। पूर्वाम्नायगोवर्धनमठ पुरी पीठ (ओडिशा) के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि मठ-मंदिरों का संचालन शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में होना चाहिए। उन्होंने राजनीति और धर्म के संबंधों पर भी टिप्पणी की और कहा कि राजनेताओं को पहले राजधर्म का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षा के वशीभूत होकर रामलला को प्रतिष्ठित कर दिया गया।

By Anand Swaroop Chaturvedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 20 Oct 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
जौनपुर : जिला पंचायत के अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता करते जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती । जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।