कुंदरकी और मीरापुर के बाद सीसामऊ में भी बवाल, हिरासत में दो दर्जन से ज्यादा लोग
Sisamau Assembly By Election उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुंदरकी और मीरापुर के बाद अब सीसामऊ में भी बवाल हो गया है। सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। फर्जी मतदान कराने के आरोपों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीट पर बवाल के बाद अब सीसामऊ सीट पर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा है। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में बने मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पोलिंग एजेंट द्वारा मतदाताओं की पहचान पूछे जाने पर बवाल हुआ है। दूसरी ओर सपा समर्थकों का कहना है कि मतदान की गति धीमी करने के लिए भाजपा के लोगों द्वारा हंगामा और बवाल किया जा रहा है।
भाजपा नेताओं ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप
भाजपा नेताओं ने बताया कि कमरा नंबर पांच और बूथ नंबर 53 पर जब पोलिंग एजेंट ने मतदाताओं से पहचान पत्र मांगा तो वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसे धक्का देकर हटा दिया। पुलिसकर्मी के अनुसार पोलिंग एजेंट को भी पहचान पत्र देखने का अधिकार नहीं है तो कैसे तय होगा कि कौन फर्जी वोट डाल रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे भाजपाइयों ने मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि इस बूथ पर भाजपा का जनाधार नहीं है इसलिए जानबूझकर हंगामा किया जा रहा है जिससे मतदान को बाधित कराया जा सके। दूसरी ओर आचार्य नगर के भारतीय विद्यालय में बीजेपी के बस्ते पर पहुंचे विधायक महेश त्रिवेदी के समर्थन में समर्थकों ने देर तक नारेबाजी की है।