Kanpur News : IIT का स्थापना दिवस दो नवंबर को, विशिष्ट पदों पर सेवाओं के लिए छात्रों को दिए जाएंगे पुरस्कार
कानपुर में आइआइटी का दो नवंबर को स्थापना दिवस है। इसमें पूर्व छात्र-शिक्षक सम्मानित होंगे। विशिष्ट पदों पर सेवाएं और उत्कृष्ट कार्यों के लिए छात्रों को पुरस्कार दिए जाएंगे। पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा व प्रो. एससी श्रीवास्तव को उपलब्धियों पर सम्मान मिलेगा।

कानपुर, जागरण संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) का स्थापना दिवस दो नवंबर का आयोजित होगा। रविवार से संस्थान में इसकी तैयारियां शुरू हो गईं। समारोह में प्रतिष्ठित सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवार्ड स्टील मंत्रालय में निदेशक के पद पर कार्यरत नेहा वर्मा को दिया जाएगा।
यह पुरस्कार संस्थान पूर्व छात्रों को उनकी ईमानदारी व कर्त्तव्यनिष्ठा के लिए दिया जाता है। इसके अलावा दो पूर्व शिक्षकों पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा व प्रो. एससी श्रीवास्तव और 15 पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसमें 40 वर्ष से कम आयु के दो पूर्व छात्रों को युवा पूर्व छात्र पुरस्कार, 11 पूर्व छात्रों को विशिष्ट पूर्व छात्र सम्मान व दो अन्य पूर्व छात्रों को विशिष्ट सेवा पुरस्कार दिया जाएगा।
आइआइटी प्रशासन के मुताबिक इस वर्ष भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के बायोसिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सेंटर के सहायक प्रो. मोहित कुमार जौली व अमेरिका की कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी स्थित कंप्यूटर साइंस स्कूल के सहायक प्रोफेसर दीपक पाठक को युवा पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजूकेशन एंड रिसर्च के प्रो. दीपक धर, यूनिवर्सिटी आफ फ्लोरिडा के कंप्यूटर सूचना विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. संजय रांका, अमेरिका के कालेज आफ कंप्यूटिंग जार्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के प्रो. विवेक सरकार, लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो. रत्नेश कुमार, सिंगापुर स्थित आरवी कैपिटल मैनेजमेंट के सीईओ रनोदेब राय, टेक्सास में स्वच्छ जल रणनीति के अध्यक्ष राजेंद्र भट्टराई, अमेरिका में आइबीएम रिसर्च के मुख्य विज्ञानी डा. रुचिर पुरी, माइक्रोसाफ्ट की उपाध्यक्ष डा. स्मिता अग्रवाल, इक्सिगो समूह के सह संस्थापक आलोक बाजपेयी, न्यूजर्सी स्थित राज
एसोसिएट के एमडी दीपक देव राज, निंबकर कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. अनिल कुमार राजवंशी को विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।