Move to Jagran APP

घर जा रही थी मां, रेलवे ट्रैक पर पड़ी थी बेटे की लाश- वंदे भारत की चपेट में आकर बच्चे की चली गई जान

Vande Bharat Train भेवली निवासी मजदूर लालमणि रैदास के मुताबिकबेटा आयुष दोपहर में सरसौल स्थित स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटालेकिन वहां ताला लगा मिला। इसके बाद वह खेत पर मिर्च तोड़ने गई मां रेश्मा के पास पहुंचा और उनसे चाबी लेकर घर जाने लगा। भेवली व हाथीगांव के बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय करीब तीन बजे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

By ankur Shrivastava Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:20 PM (IST)
Hero Image
रेलवे ट्रैक पार करते समय बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया।
संवाद सहयोगी, महाराजपुर : महाराजपुर के भेवली गांव के पास शनिवार दोपहर रेलवे ट्रैक पार करते समय 14 वर्षीय आयुष की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद करीब पांच मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। इसके बाद आगे के लिए रवाना हुई।

भेवली निवासी मजदूर लालमणि रैदास के मुताबिक,बेटा आयुष दोपहर में सरसौल स्थित स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटा,लेकिन वहां ताला लगा मिला। इसके बाद वह खेत पर मिर्च तोड़ने गई मां रेश्मा के पास पहुंचा और उनसे चाबी लेकर घर जाने लगा। भेवली व हाथीगांव के बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय करीब तीन बजे फतेहपुर की तरफ से आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही मां रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो बेटे का शव देखते ही बेहोश हो गई। लोगों ने पानी की छींटे मारी। तब वह होश में आई।उन्होंने बताया कि आयुष सातवीं सातवीं का छात्र था।शनिवार सुबह आयुष के पिता लालमणि और बहन कहीं बाहर गए हुए थे। सरसौल चौकी के दारोगा सुशांत पांडेय ने बताया वंदे भारत की चपेट में आने से किशोर की मौत हुई है।

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

कानपुर: शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों और एक अधेड़ समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सचेंडी हाईवें पर शुक्रवार रात को दो ट्रकों में टक्कर हो गई। हादसे में हाथरस के नाई का नगला निवासी 55 वर्षीय ट्रक चालक नजीर अहमद घायल हो गए।

पुलिस ने उन्हें एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं बिधनू के कठेरुआ गांव में शुक्रवार रात को सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन की टक्कर से फतेहपुर के जहानाबाद थानाक्षेत्र अन्तर्गत रनुपुर गांव निवासी 35 वर्षीय बढ़ई पप्पू की मौत हो गई। भाई महेंद्र ने बताया कि भाई बिधनू में शादी समारोह में शामिल होने आये थे।

हादसे के बाद उनकी पत्नी अनीता और चार बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं नर्वल में ट्रैक्टर से गिरने से धरमंगतपुर निवासी 45 वर्षीय किसान पन्नालाल की मौत हो गई। भाई रमेश ने बताया कि शुक्रवार रात को वह ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर खेत में करके लौट रहे थे। रास्ते में स्पीड ब्रेकर की वजह से ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें कांशीराम ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : बिना अटके कक्षा तीन के बच्चे ने DM को सुना दिया 26 का पहाड़ा, अफसर पहुंची टीचर के पास; बोलीं मैं आपको...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।