Move to Jagran APP

'गड़बड़ी की जा रही है', अखिलेश यादव ने जब मतदान को लेकर लगाए आरोप; अब डीएम ने दिया यह जवाब

कानपुर की नौबस्ता गल्लामंडी में सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर सपा ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे भाजपा और चुनाव आयोग की साजिश बताया। जिला प्रशासन ने दावा किया कि कैमरे बंद नहीं थे केवल इंटरनेट समस्या के कारण राजनीतिक दलों को लाइव फीड बाधित हुई। ईवीएम की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए गए हैं और समस्या दूर कर दी गई है।

By shiva awasthi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 21 Nov 2024 04:35 PM (IST)
Hero Image
'गड़बड़ी की जा रही है', अखिलेश यादव ने जब मतदान को लेकर लगाए आरोप
जागरण संवाददाता, कानपुर। नौबस्ता गल्लामंडी में सीसीटीवी कैमरे बंद होने को लेकर सपा ने गड़बड़ी की आशंका जताई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिख कर आरोप लगाए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि कोई कैमरे खराब नहीं हुए हैं। जांच कराई गई है।

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में मतदान के बाद ईवीएम गल्लामंडी स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। गुरुवार सुबह ही वहां का सीसीटीवी कैमरा बंद होने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने हंगामा किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर इसे लिखकर आरोप लगाया कि गड़बड़ी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक्स पर की गई शिकायत में जवाब दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पूरा सुरक्षा तंत्र सक्रिय है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए हर पहलू पर निगाह रखी जा रही है।

सपा का आरोप

सपा ने लिखा कि सीसामऊ उपचुनाव निगरानी सीसीटीवी सुबह से बंद है। सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग भाजपा सत्ता के इशारे पर किसी प्रकार की बेईमानी करवाने के फिराक में है? जब वोटर्स को पुलिस के दम पर रोक नहीं पाए तो अब ईवीएम के जरिए से खेल खेलना चाहती है भाजपा और चुनाव आयोग? इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया गय। 

जिला निर्वाचन अधिकारी का जवाब

कानपुर नगर जिलाधिकारी के एक्स अकाउंट से लिखा गया कि प्रकरण की जांच उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कराई गई। उन्होंने अवगत कराया है कि बिना किसी बाधा के स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं और अबाधित रिकॉर्डिंग उपलब्ध है।

राजनीतिक दलों के कैंप को जो फीड दिया गया था उसमें थोड़ी देर के लिए इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी। जिसे दूर कर दिया गया है और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के एक कर्मचारी की तैनाती भी कर दी गई है, ताकि पुनः समस्या उत्पन्न न हो।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।