Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर, सांसद ने दी हरी झंडी; मकान मालिकों को मिल सकता है मुआवजा

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में रनियां कस्बे में हाईवे पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनेगा। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कस्बावासियों को आश्वस्त किया है कि किसी का नुकसान नहीं होगा और मुआवजे का भी उचित समाधान निकाला जाएगा। रनियां कस्बे में काफी लंबे समय से एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग चल रही थी। सासंद की हामी के बाद इलाके के लोगों में काफी खुशी है।

By yogendra Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:33 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, रनियां। कस्बा में हाईवे पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण होगा। अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के सामने कस्बा के लोगों व व्यापारियों ने अपनी सहमति दे दी है। साथ ही सीमा में आ रहे भवन व दुकानों के मुआवजा का हल भी निकलवाने का भरोसा दिया है।

रनियां कस्बे में काफी लंबे समय से एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग चल रही है। इसे लेकर एक बार फिर से बुधवार को रनियां थाना में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कस्बावासियों के साथ बैठक की। उन्होंने कस्बे के बीच से निकलने वाले ओवरब्रिज को किस तरह बनवाया जाए। इसे लेकर कस्बा वासियों से विचार विमर्श किया। लोगों ने एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाए जाने की बात रखी जिस पर सांसद ने हां कर दी है।

हाईवे की जमीन पर बने हैं कई मकान

वहीं एनएचएआइ के अधिकारियों के यह कहने पर कि फंस रहे मकान हाईवे की जमीन पर बने हैं। इस पर अब कस्बा के लोग मुआवजा को लेकर असमंजस की स्थिति में फंस गए हैं। सांसद ने कहा कि किसी का नुकसान नहीं होने देंगे समस्या को लेकर केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री से बातचीत कर जल्द समस्या का हल निकालेंगे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से एलिवेटेड पुल की रूपरेखा तैयार करने की बात कही है। इस दौरान अकबरपुर एसडीएम एके सिंह, एनएचएआइ के अमन रोहिल्ला, सीओ तनु उपाध्याय के अलावा पवन कुमार, मुकेश कुमार सोलंकी व कस्बा के सोनू मिश्रा, अंकित गुप्ता, अभय पांडेय, शीलू सिंह, सचिन गुप्ता, पप्पू शर्मा, राम प्रकाश यादव, महेंद्र यादव मौजूद रहे।

युवक की मौत से मातम में बदली खुशियां,नहीं चढ़ा

चौबेपुर के देदूपुर गांव में आयोजित तिलक समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई। जब तिलक चढ़ने के लिए नई बाइक लेकर आ रहे लड़की के भाई की शिवली कानपुर देहात में मार्ग दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और तिलक समारोह स्थगित कर दिया गया।

धर्मंगतपुर संचेड़ी निवासी दयाराम कुशवाहा की बेटी मधु की शादी चौबेपुर के देदूपुर गांव निवासी दीपक कुशवाहा के साथ तय हुई थी। बुधवार को तिलक था। लड़की पक्ष के लोग तिलक समारोह में पहुंच गए थे जबकि मधु का भाई शिवकुमार तिलक में चढ़ाने के लिए नई बाइक लेकर आ रहा था। शिवली कानपुर देहात के सूरजपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में शिवकुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही वर और वधू पक्ष में कोहराम मच गया। जब यह सूचना लड़के वालों तक पहुंची तो समारोह की खुशियां मातम में बदल गई। बताया गया शिवकुमार दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। हादसे की चलते तिलक समारोह स्थगित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ समेत यूपी के 30 जिलों में बनाया जाएगा गंगा प्लान; शासन ने जारी किया आदेश

इसे भी पढ़ें: 'इसे ऑफिस से धक्का मारकर निकालो...', एक्सईएन ने महिला प्रशासनिक अधिकारी से की अभद्रता; बिगड़ी तबीयत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।