प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों की बदली तकदीर : सांसद
कुशीनगर के भठहीं खुर्द गांव में मनरेगा पार्क का लोकार्पण करते हुए देवरिया के सांसद ने कहा कि 23 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है गांव के बचों को अब शहर जैसी सुविधा मिलेगी।

कुशीनगर : प्रधानमंत्री ने जहां विश्व में भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया है, वहीं देश के गरीबों की तकदीर बदलने का कार्य किया है। यह बातें क्षेत्र के गांव भठहीं खुर्द में 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित मां आकाश कामनी मनरेगा पार्क का लोकार्पण करते हुए सांसद डा. रामपतिराम त्रिपाठी ने कही।
कहा कि करोड़ों लोगों को शौचालय और आवास देने के बाद गांव के लोगों को शहरी सुविधा देने के लिए मनरेगा पार्क बनाया जा रहा है। इससे गांव के बच्चे शहर की तरह शाम को पार्क में घूमने का आनंद ले सकेंगे। भाजपा नेता राधेश्याम पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश राय, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सत्यम शुक्ला, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विजयशंकर तिवारी, अमिताभ मिश्रा, विश्वविजय सिंह, राणा प्रताप मिश्र आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र व संचालन मनंजय तिवारी ने किया। आयोजक प्रधान प्रतिनिधि सतेंद्र शुक्ल ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रभुनाथ शुक्ल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संजय शुक्ला, विजय शुक्ला, दिनेश मिश्रा, राहुल, चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।
अधिवक्ता भवन निर्माण के लिए सांसद को ज्ञापन
कप्तानगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन बनवाने की मांग को लेकर गुरुवार को सांसद विजय कुमार दूबे को ज्ञापन सौंपा गया। तहसील सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में आए सांसद को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय पांडेय, महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने 20 कमरे का भवन बनवाने की मांग की।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा है कि तहसील परिसर में धूप, वर्षा व ठंडक में काफी परेशानी होती है। परिसर में शौचालय और यूरिनल की भी व्यवस्था नहीं है। संघ के पूर्व अध्यक्ष हीरा पांडेय, रामप्रताप सिंह, संजय मिश्रा, उमेश दूबे, नंदलाल श्रीवास्तव, जाह्नवी त्रिपाठी, लालमन सिंह, दिलीप सिंह, दारा यादव आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।