Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा, आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन और बढ़ेगा मानदेय

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:36 PM (IST)

    SmartPhones for Anganwadii Workers आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन वितरण और मानदेय वृद्धि का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान उनके मानदेय बढ़ाकर और स्मार्ट फोन देकर किया जाएगा। उनकी ट्रेनिंग और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा ताकि वे आत्मनिर्भर बनें।

    Hero Image
    लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश की पुण्य धरा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से दो अक्टूबर, 2025) और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025) का शुभारंभ किया। यह अबतक के देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियानों में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण के साथ ही उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इस अभियान के तहत यूपी में 75 जनपदों में व्यापक स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत भी हुई, जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बच्चों को तिलक लगाकर अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ फलों की टोकरी भेंट की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके साथ जुड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन वितरण और मानदेय वृद्धि का ऐलान करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान उनके मानदेय बढ़ाकर और स्मार्ट फोन देकर किया जाएगा। उनकी ट्रेनिंग और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें।

    नारी सशक्तीकरण की योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना, कन्या सुमंगला और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे कदम उठाए गए हैं। अब तक 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख महिला स्वयं-सहायता समूहों के साथ एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांट्स से 60,000 बहनें आठ हजार रुपये मासिक कमा रही हैं, और नेफेड के सहयोग से यह आय बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने संभव अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, अभिभावकों और ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व प्रतिभा शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

    रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

    • मेरठ के दीपक कुमार पंधाल ने दिया 232 बार रक्त
    • वाराणसी के राजेश कुमार गुप्ता ने दिया 108 बार रक्त
    • लखनऊ के प्रीत पाल सिंह ने दिया 150 बार रक्त
    • मुजफ्फरनगर की सीमा सिंह ने दिया 28 बार रक्त

    यूपी के 75 जनपदों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 75 जनपदों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की, जहां रक्त, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एनीमिया और टीबी की निशुल्क जांच होगी। पाठक ने कहा कि 507 रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे, जिसमें युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।

    आठ वर्ष में 81 हो गए मेडिकल कालेज

    राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि प्रदेश 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक 20,324 शिविर लगे रहेंगे और इन शिविरों के जरिए महिलाओं की नि: श्शुल्क जांच व मुफ्त में दवा दी जाएंगी। आज से 432 रक्तदान शिविर लगाए गए हैं और पंजीकरण लगाए गए हैं। सिंह ने कहा कि एक समय 17 मेडिकल कालेज हुआ करते थे और आज 81 मेडिकल कालेज प्रदेश में हो गए हैं।