Move to Jagran APP

भावी पीढ़ी को युद्ध, आतंकवाद से बचाना हम सबकी जिम्मेदारी: योगी आद‍ित्‍यनाथ

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर रोड स्‍थि‍त सीएमएस के ऑडीटोरियम में 25वें विश्व न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन क‍िया। कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है हर प्रकरण का हल आपसी बातचीत से ही निकाला जाना चाहिए। युद्ध व आतंकवाद से दुनिया के ढाई अरब बच्चों को बचाने के लिए सुरक्षित समाज बनाना होगा।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 22 Nov 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
25वें विश्व न्यायाधीश सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, हर प्रकरण का हल आपसी बातचीत से ही निकाला जाना चाहिए। युद्ध व आतंकवाद से दुनिया के ढाई अरब बच्चों को बचाने के लिए सुरक्षित समाज बनाना होगा। भावी पीढ़ी को सुंदर, स्वच्छ व भयरहित समाज देने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा।

शुक्रवार को कानपुर रोड पर सीएमएस के ऑडीटोरियम में 25वें विश्व न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा, जब भारतीय संविधान को अंगीकार करने का अमृत काल शुरू हो रहा है। संविधान निर्माताओं ने आर्टिकल 51 में विश्व शांति, सुरक्षा व सौहार्द पर जोर दिया है। योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र की समिट आफ फ्यूचर में दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों का आह्वान किया कि मानवता की सफलता युद्ध नहीं, सामरिक शक्ति में निहित है। कहा कि प्रधानमंत्री का वक्तव्य विश्व शांति के लिए दिया गया। देश वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के तहत संकट के समय हमेशा शांति के रास्ते पर चला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राष्ट्रों के प्रति सहयोग व संवाद पर भारत जोर देता रहा है। वैश्विक मंचों पर भारत की सक्रिय भागीदारी शांति, एकता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को व्यक्त करती है। सभी शांति व सुरक्षा के लिए आग्रही हों यही न्यायाधीश सम्मेलन का प्रेरक मार्गदर्शन हो सकता है।

स्वागत सीएमएस की प्रबंधक प्रो गीता गांधी किंगडन, आभार भारती गांधी व संचालन शिप्रा उपाध्याय ने किया। संस्थापक दिवंगत जगदीश गांधी के जीवन वृत्त का मंचन व संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्रवाई का राजाजीपुरम ब्रांच के बच्चों ने प्रस्तुतीकरण किया। यहां पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह सहित 56 देशों के पूर्व व वर्तमान न्यायमूर्ति उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।