Move to Jagran APP

यूपी उपचुनाव के ल‍िए सीएम योगी आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, बनाएंगे माहौल; ये है पूरा शेड्यूल

विधानसभा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में ले रखी है। उन्होंने सभी नौ विधानसभा सीटों फूलपुर कटेहरी कुंदरकी गाजियाबाद खैर करहल सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर में 30 मंत्रियों को प्रभारी मंत्री के रूप में तैनात किया है। सभी प्रभारी मंत्री संबंधित विधानसभा सीटों पर प्रवास कर रहे हैं। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों की भी ड्यूटी उपचुनाव वाली सीटों पर लगाई गई है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 08 Nov 2024 07:38 AM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से संभालेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर मोरना इंटर कॉलेज में पहली चुनावी जनसभा करके माहौल बनाएंगे। इसके बाद कुंदरकी और फिर गाजियाबाद में जनसभाएं करेंगे। वहीं नौ को करहल, सीसामऊ व खैर तथा 10 नवंबर को मझवां, कटेहरी व फूलपुर में मुख्यमंत्री की जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

सीएम योगी ने अपने हाथों में ले रखी है उपचुनाव की कमान

विधानसभा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में ले रखी है। उन्होंने सभी नौ विधानसभा सीटों फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ व मझवां तथा मीरापुर में 30 मंत्रियों को प्रभारी मंत्री के रूप में तैनात किया है। सभी प्रभारी मंत्री संबंधित विधानसभा सीटों पर प्रवास कर रहे हैं। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों की भी ड्यूटी उपचुनाव वाली सीटों पर लगाई गई है।

13 की बजाय अब 20 नवंबर को होना है उपचुनाव

पिछले सप्ताह भाजपा ने उपचुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय कार्यक्रम तय किया था। पहले आठ, नौ व 11 नवंबर को मुख्यमंत्री की जनसभाएं प्रस्तावित की गई थीं। अब प्रदेश में 13 की बजाय 20 नवंबर को उपचुनाव को लेकर मतदान होना है। फिलहाल मझवां, कटेहरी व फूलपुर में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जनसभाओं को 10 नवंबर को रखने की तैयार की जा रही है।

जनसभाओं के बाद मुख्‍यमंत्री की बैठकें

शुक्रवार को मीरापुर के बाद मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा कुंदरकी में महर्षि दयानंद सरस्वती ला कॉलेज में रखी गई है। इसके बाद तीसरी जनसभा गाजियाबाद के नेहरू नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रखी गई है। जनसभाओं के बाद तीनों विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री की बैठकें भी रखी गई हैं। इन बैठकों में वह जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रमुख लोगों से भी मुलाकात कर आगे की चुनावी रणनीति तय करेंगे।

वहीं, भाजपा ने सभी सीटों पर प्रभारी मंत्रियों के अलावा जातीय समीकरण साधने के लिए दस-दस विधायकों की टीम भी तैनात कर दी है। दूसरी तरफ आईएनडीआईए ने भी उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। अगले सप्ताह से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की संयुक्त रैली कराने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'न बटेंगे न कटेंगे', भाजपा-सपा के साथ पोस्टरवार में कांग्रेस की भी एंट्री, सिलेंडर का दिया उदाहरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।