UP News: माफिया बबलू श्रीवास्तव को झटका, राज्यपाल ने खारिज की पूर्व रिहाई की दया याचिका
माफिया ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव की समय पूर्व रिहाई की दया याचिका को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अस्वीकार कर दिया दिया है। बबलू को टाडा एक्ट के तहत विशेष अदालत ने अपर कस्टम कलेक्टर एलडी अरोड़ा की हत्या के मामले में 30 सितंबर 2008 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने भी 25 जनवरी 2011 को बबलू की आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा था।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। माफिया ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव की समय पूर्व रिहाई की दया याचिका को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अस्वीकार कर दिया दिया है। दया याचिका समिति ने भी लखनऊ के निराला नगर निवासी बबलू की दया याचिका को खारिज कर शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।
पढ़ाई के दौरान ही बबलू ने अपराध की दुनिया में रखा कदम
पूर्व रिहाई के लिए लगाई थी दया याचिका
यह भी पढ़ें: UP Police Promotion: 22 पीपीएस अधिकारियों की पदोन्नति… बने आईपीएस, 74 पुलिस अधिकारी भी होंगे पदोन्नत
यह भी पढ़ें: Lucknow News: 10वीं मंजिल से गिरकर रिटायर्ड जज की बेटी की मौत, पति पर हत्या का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।