Move to Jagran APP

Lucknow News: शादी समारोह में शामिल होने आए व्यापारी की रकाबगंज रेलवे पुल से गिरकर मौत

लखनऊ के रकाबगंज रेलवे पुल से गिरकर कानपुर के एक व्यापारी की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और अकेले ही टहलने निकले थे। पुल पर अंधेरा और रेलिंग न होने के कारण वह पटरी पर गिर गए और सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। लाेगों ने पुल पर रेलिंग लगवाने की मांग की है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 18 Nov 2024 10:11 PM (IST)
Hero Image
पुल से गिरकर रविवार रात कानपुर के व्यापारी की मौत
जागरण संवाददाता, लखनऊ। रकाबगंज रेलवे पुल से गिरकर रविवार रात कानपुर के व्यापारी की मौत हो गई। परिवार के साथ वह पांडेयगंज स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

शाम को अकेले ही टहलने निकले थे

कानपुर के सीसामऊ निवासी सागर के मुताबिक, पिता सुनील कुमार श्रीवास्तव (50) मां सुशीला और बहन रितिका के साथ पांडेयगंज स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार देर शाम को पिता सुनील अकेले ही टहलने निकले थे। वह टहलते हुए रकाबगंज पुल पर आ गए। इस बीच वह पुल से नीचे पटरी पर आग गिरे। 

सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी देर बाद भी वापस न लौटने पर बहन रितिका ने पिता सुनील के मोबाइल पर कई बार फोन किया पर संपर्क नहीं हो पाया। 

रात करीब 10 बजे पिता के मोबाइल से जीआरपी ने हादसे की सूचना दी। आनन- फानन में उन्हें बलरामपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रेलिंग होती तो बच जाती जान

सागर का आरोप है कि रकाबगंज पुल पर अंधेरा और रेलिंग न होने से पिता सुनील की जान चली गई। पुल पर अंधेरा और रेलिंग न होने से वह अंदाजा नहीं लगा सके और हादसा हो गया। रेलिंग होती तो उनकी जान बच जाती है। आसपास के लोगों ने भी रेलिंग लगवाने की मांग की है।

आलमबाग में शिक्षिका की पर्स चोरी, पुलिस ने टरकाया

आलमबाग चौराहे पर पुलिस चौकी और पिंक बूथ से मात्र 50 मीटर दूरी पर महिला की पर्स चोरों ने उड़ा दिया। भुक्तभोगी ने पिंक बूथ और चौकी पर तहरीर दी है। पुलिस ने कहा जाइए मिलेगा तो बताते हैं।

यह है पूरा मामला

मधुबननगर निवासी संध्या रावत गोंडा में शिक्षिका हैं। खरीदारी के लिए वह रविवार को चंदरनगर मार्केट आईं थीं। बाजार में सिंध क्लॉथ हाउस के पास सड़क पर आर्टीफीशियल ज्वेलरी देख रही थीं तभी किसी ने बैग के अंदर रखा पर्स चोरी कर लिया। पर्स में आठ हजार रुपये नकद और आइकार्ड व अन्य बैंक के दस्तावेज थे। 

तहरीर लेकर पहले वह पिंक बूथ गई और फिर चौकी प्रभारी के पास गईं। चौकी प्रभारी ने तहरीर लेकर कहा जाइए, जब जानकारी होगी तो फोन करेंगे।

उधर, इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।