एमआई समूह की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने शुरू की जांच; कर चोरी-अवैध फंडिंग को लेकर आयकर विभाग भी कर रहा पड़ताल
एमआई समूह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग द्वारा कर चोरी और अवैध फंडिंग के आरोपों के बाद ईडी ने समूह के संचालक मु. कादिर अली से पूछताछ की है। लखनऊ के अर्जुनगंज क्षेत्र में खरीदे गए भूखंड पर कब्जे को लेकर भी जांच चल रही है। ईडी जल्द ही समूह से जुड़े अन्य लोगों को भी तलब कर सकता है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कर चोरी व अवैध फंडिंग के गंभीर आरोपों से घिरे एमआइ समूह के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने बीते दिनों एमआइ समूह के संचालक मु.कादिर अली से दो बार पूछताछ की थी। लखनऊ के अर्जुनगंज क्षेत्र में खरीदे गए भूखंड के एक बड़े हिस्से को कब्जाने को लेकर भी छानबीन की जा रही है।
आयकर विभाग ने बीते दिनों रियल एस्टेट कारोबारी एमआइ समूह के ठिकानों पर छानबीन की थी। आयकर ने लगभग 150 करोड़ रुपये के अघोषित लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। आयकर ने इसकी सूचना ईडी से भी साझा की है। माना जा रहा है कि ईडी जल्द एमआइ समूह से जुड़े अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब करेगा। एमआइ समूह में कई पूर्व अधिकारियों की काली कमाई के निवेश को लेकर भी छानबीन तेज की गई है।
पूर्व आइएएस अधिकारी माेहिंदर सिंह से होगी पूछताछ
सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने बसपा सरकार में हुए स्मारक घोटाले के मामले में पूर्व आइएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए चार नवंबर को तलब किया है। विजिलेंस ने इससे पूर्व भी सिंह को नोटिस देकर तलब किया था पर वह सामने नहीं आए थे। मामले की जांच ईडी भी कर रहा है।बसपा सरकार में प्रमुख सचिव, आवास व शहरी नियोजन के पद पर रहते हुए माेहिंदर सिंह ने वर्ष 2007 में स्मारकों के निर्माण के लिए बिना प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के धन आवंटित किया था। इसे लेकर उनके बयान दर्ज किए जाने हैं। बसपा सरकार में हुए 1400 करोड़ के स्माकर घोटाले में कई अन्य पूर्व आइएएस अधिकारियों की जांच भी चल रही है।
पूर्व विधायक मुकेश से ईडी ने आठ घंटे की पूछताछ
बहराइच : पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं। उनके खिलाफ दर्ज कराए गए आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। पूर्व विधायक से ईडी ने लखनऊ में करीब आठ घंटे तक पूछताछ कर अहम बिंदुओं पर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया।सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक नैनीताल गए थे। सोमवार को वहां से लौटे तो ईडी ने उनसे पूछताछ की। इस मामले में पयागपुर के मौजूदा भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले की जांच परिवर्तन निदेशालय को सौंप गई थी।उनके खिलाफ बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती समेत कई जिलों में चिकित्सालयों में दवा एवं अन्य उपकरणों की आपूर्ति के मामले की जांच चल रही है। इसके बावजूद उसकी फर्मों को भुगतान जारी है। मुख्य चिकित्साधिकारी घोटाले संबंधी अभिलेख न उपलब्ध कराकर जांच को बाधित कर रहे हैं।
पूर्व विधायक को एनआरएचएम घोटाले में सीबीआइ की कार्रवाई के चलते जेल जाना पड़ा था और अभी भी उनके खिलाफ केस चल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद से बर्खास्त हो चुके हैं पूर्व विधायक के भाई पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई बालेंद्र श्रीवास्तव नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष थे। उनको भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले में चंद दिनों पहले बर्खास्त किया गया है। ऐसे में यह मामला इन दिनों फिर चर्चा में आ गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।