Move to Jagran APP

'देश में अशांति पैदा कर रहे हैं राहुल गांधी', कांग्रेस नेता के बयान पर योगी सरकार के मंत्री ने किया पलटवार

दिनेश प्रताप ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छा होता कि सोनिया गांधी की तरह आप भी किसी से लिखाकर ही बोलते तो शायद आपकी अज्ञानता अक्षमता और अयोग्यता छिप जाती। कहा चार बार का सांसद यह न जान पाया कि दिशा की बैठक जिले के विकास योजनाओं की निगरानी के लिए हर जिले में आयोजित की जाती है यह सांसदों की बैठक नहीं होती।

By Anand Mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:08 PM (IST)
Hero Image
दिशा बैठक के बाद बाहर आकर पोस्टर दिखाकर सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते दिनेश प्रताप सिंह।- जागरण आर्काइव
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नागपुर में कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के एक बयान से उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है। राहुल गांधी ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह रायबरेली में सांसदों की एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे और गलती से उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से उनका नाम पूछ लिया, वहां जितने भी अधिकारी थे एक-दो समुदाय के ही थे। राहुल के इस वक्तव्य पर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए उनके बयान को देश में अशांति फैलाने वाला बताया है।

दिनेश प्रताप ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छा होता कि सोनिया गांधी की तरह आप भी किसी से लिखाकर ही बोलते तो शायद आपकी अज्ञानता, अक्षमता और अयोग्यता छिप जाती। कहा, चार बार का सांसद यह न जान पाया कि ''दिशा'' की बैठक जिले के विकास योजनाओं की निगरानी के लिए हर जिले में आयोजित की जाती है, यह सांसदों की बैठक नहीं होती। आपसे बेहतर तो रायबरेली का ग्राम प्रधान है, जिसे यह जानकारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद है।

बैठक में राहुल गांधी ने किसी से परिचय नहीं लिया था, बल्कि सभी अफसरों ने खुद अपना परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि आपने (राहुल गांधी) कहा कि बैठक में 80 प्रतिशत लोग एक दो कम्युनिटी के थे, जबकि मेरे हिसाब से वहां हर कम्युनिटी की उपस्थिति थी। वैसे भी दिशा की बैठक सदस्यों को आपने अपने हस्ताक्षर से नियुक्त किया है।

सपा के साथ पोस्टरवार में कांग्रेस की भी एंट्री

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बटेंगे तो कटेंगे पर भाजपा और सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार में कांग्रेस भी कूद गई। कांग्रेस के नेता की ओर से सपा प्रदेश कार्यालय पर एक होर्डिंग लगायी गयी। इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की फोटो लगाायी गयी है।

कांग्रेसी नेता अजीत कुमार मौर्या की ओर से लिखा गया है कि न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा, एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के बयान के बाद से इसे लेकर भाजपा और सपा के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है। विक्रमादित्य मार्ग पर सपा प्रदेश कार्यालय के आसपास इससे जुड़े नारों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगातार लगाए जा रहे हैँ।

कांग्रेसी नेता अजीत कुमार मौर्या की होर्डिंग के बगल में ही सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की भी इसी से जुड़ी होर्डिंग लगाय गयी है। इसमें कहा गया है कि पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे।

यह भी पढ़ें: रायबरेली में मह‍िला सुरक्षा को लेकर चल रही थी चर्चा, Rahul Gandhi ने हेल्‍पलाइन नंबर पर कर द‍िया कॉल; फ‍िर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।