Move to Jagran APP

Lucknow News: 10वीं मंजिल से गिरकर र‍िटायर्ड जज की बेटी की मौत, पति पर हत्या का आरोप

लखनऊ में 42 वर्षीय प्रीति की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पिता सेवानिवृत्त जज एसपी तिवारी का आरोप है क‍ि दामाद रवींद्र कुमार ने पहले बेटी को बेरहमी से पीटा। अधमरा होने पर 10वीं मंजिल की बालकनी से फेंककर प्रीति की हत्या कर दी। उन्होंने पीजीआइ थाने में तहरीर दी है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

By ayushman pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 07 Nov 2024 09:35 AM (IST)
Hero Image
10वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। रायबरेली रोड स्थित वृंदावन कालोनी के आरावली एन्क्लेव में बुधवार रात 42 वर्षीय प्रीति की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मामले में उनके पिता सेवानिवृत्त जज एसपी तिवारी ने आरोप लगाया है कि दामाद रवींद्र कुमार द्विवेदी ने पहले बेटी को बेरहमी से पीटा। अधमरा होने पर 10वीं मंजिल की बालकनी से फेंककर प्रीति की हत्या कर दी। उन्होंने पीजीआइ थाने में तहरीर दी है। इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।

पीड़ित एसपी तिवारी ने बताया कि बेटी प्रीति का विवाह 29 नवंबर 2012 को बैंक कर्मचारी रवींद्र कुमार द्विवेदी से किया था। शादी के बाद से ही आए दिन रुपयों की मांग को लेकर दामाद, बेटी को प्रताड़ित करता था। ऐसे में वह हर माह पहली तारीख को 10 हजार रुपये उसके बैंक खाते में भेज देते थे। कुछ समय पहले रुपये भेजने में देरी हो गई तो उनके साथ फोन पर गाली-गलौज की। इसके बाद रुपये भेजना बंद कर दिया। आए दिन विवाद होता तो बेटी को किसी तरह समझाकर शांत करवा देते।

वहीं, मंगलवार को बेटी का फोन आया कि रवींद्र ने बहुत पीटा है। उनका कहना है कि फ्लैट का 80 लाख रुपये लोन है। गोमतीनगर विस्तार वाला प्लाट बेंच कर लोन को खत्म करवा दीजिए। इसके बाद फोन काट दिया। वह कुछ कर पाते कि बुधवार शाम को उनको सूचना मिली कि प्रीति की बालकनी से गिरने से मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवार में दो बेटे विश्वम और आंजनेय हैं।

पीटकर गेट से भगा दिया

पीड़ित पिता के मुताबिक बेटी ने उन्हें जब मारपीट करने की सूचना दी तो वह वह तत्काल पत्नी इंद्रा तिवारी के साथ पहुंचे और गेट खटखटाया। इसपर रवींद्र ने गेट खोलकर उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। यही नहीं, उनको पीटते हुए भगा दिया।

वर्ष 2022 से इस फ्लैट में रह रहे थे

वर्ष 2022 में रवींद्र पत्नी प्रीति और बच्चों के साथ शिफ्ट हुआ था। बी-12 टावर में सिर्फ यही परिवार रहता था। ऐसे में घटना कैसे हुई और उस वक्त क्या हुआ कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस अन्य माध्यमों से जांच कर रही है।

घटना के बाद से पति फरार

घटना होने के बाद से रवींद्र बच्चों को लेकर फरार हो गया है। परिवारीजन व अन्य लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चल सका है। घटना के समय क्या हुआ इसकी जानकारी बच्चों के जरिए हो सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।