Lucknow Accident: जिलाधिकारी कार्यालय के पास डिवाइडर से टकराई रोडवेज बस, अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
लखनऊ में जिलाधिकारी कार्यालय के पास बीती रात एक रोडवेज बस डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में बस का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक राहगीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बस कैसरबाग डिपो की बताई जा रही है।

जागरण संवाददात, लखनऊ। जिलाधिकारी कार्यालय के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और डिवाइडर भी दूसरी दिशा में घूम गया।
घटना में एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है। कैसरबाग इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना पर तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया।
कैसरबाग डिपो की बस थी। घटना में एक व्यक्ति घायल है जिसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चालक, परिचालक के साथ ही अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।