संभल मामले पर राहुल गांधी ने अखिलेश के सुर में मिलाया सुर, SC से की संज्ञान लेने की मांग; योगी सरकार को बताया जिम्मेदार - Sambhal Violence Rahul Gandhi Slams BJP Govt Appeals for Peace
Move to Jagran APP

संभल मामले पर राहुल गांधी ने अखिलेश के सुर में मिलाया सुर, SC से की संज्ञान लेने की मांग; योगी सरकार को बताया जिम्मेदार

संभल में जामा मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा पर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पक्षपातपूर्ण और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Nov 2024 02:09 PM (IST)
Hero Image
संभल मामले में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग की है। (तस्वीर जागरण)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दिन 24 नवंबर को हुए बवाल और आगजनी पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरा है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।

राहुल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'संभल की घटना की जिम्मेदार भाजपा सरकार है। उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'

'भाजपा ने बिना पक्षों के सुने कार्रवाई की'

उन्होंने लिखा, 'प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना। भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के।'

इसे भी पढ़ें- संभल हिंसा: राहुल-अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, भाजपा बोली- ये अदालत पर हमला

पीड़ित परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना

बता दें कि संभल बवाल में चार लोगों की जान चली गई। राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'

सुप्रीम कोर्ट से न्याय की मांग की

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं।'

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

राहुल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।'

इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: 'कांग्रेस और सपा ने हिंसा को भड़काया, सभी दोषियों पर लगे रासुका'; संभल मामले में VHP की बड़ी मांग

वीएचपी ने कांग्रेस और सपा को जिम्मेदार ठहराया था

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को संभल हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। परिषद ने हिंसा की निंदा करते हुए आरोप लगाया था कि सपा और कांग्रेस नेताओं ने हिंसा को भड़काया है। हिंसा में शामिल सभी लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज करने की भी मांग की थी।

37 नामजद पर दर्ज हुई रिपोर्ट

बता दें कि बवाल थमने के बाद अब संभल के कई मोहल्ले ना केवल सूने पड़े हैं, बल्कि यहां के घरों से लोग फरार हो चुके हैं। पुलिस ने जिन सात रिपोर्ट में 37 नामजद और लगभग 3750 अज्ञात लोगों को शामिल किया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पूरी रात अलग अलग स्थानों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।

इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: 3750 अज्ञात पर रिपोर्ट, पुलिस दबिश से सहमे लोग; गिरफ्तारी के डर से फरार हुए सैकड़ों परिवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।