Move to Jagran APP

प्रयागराज से लखनऊ पहुंची प्रदर्शन की चिंगारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर हंगामा; पुलिस के साथ छात्रों की झड़प

प्रयागराज से प्रदर्शन की चिंगारी लखनऊ पहुंच गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने यूपी लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान छात्रों ने आयोग अध्यक्ष का पुतला दहन करने का प्रयास किया जिससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया जहां उन्हें अस्थायी रूप से रोका गया।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 14 Nov 2024 01:48 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर हंगामा, पुलिस के साथ छात्रों की झड़प। जागरण
जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर आयोग के अध्यक्ष का पुतला दहन करने का प्रयास किया और पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।

छात्रों की मांग थी कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा केवल एक बार आयोजित की जाए, ताकि परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और आसान बनाया जा सके।

प्रदर्शनकारी छात्र सरकार और आयोग की नीतियों का विरोध करते हुए सड़कों पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हुआ।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए उन्हें बसों में भरकर इको गार्डन की ओर भेज दिया, जहां उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में रखा गया। छात्रों का कहना है वे परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।