लखनऊ में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दबे, हालत गंभीर; नक्शा न पास होने का हवाला
लखनऊ के राजेंद्र नगर में गुरुवार सुबह बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए। साथी मजदूरों और पड़ोसियों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीनों की हालत गंभीर है। घटना के बाद एलडीए और पुलिस की संयुक्त टीम ने निर्माण पर रोक लगाते हुए उसे सील कर दिया है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। नाका के राजेंद्र नगर में गुरुवार सुबह बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए। साथी मजदूरों ने चीख-पुकार मचाई तो पड़ोसी पहुंचे। उनकी मदद से तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों की हालत गंभीर है। वहीं, एलडीए और पुलिस की संयुक्त टीम ने निर्माण पर रोक लगाते हुए उसे सील कर दिया है।
अचानक मच गई चीख-पुकार
राजेंद्र नगर में सीएमएस स्कूल के पास वैभव गुप्ता का एक प्लॉट है। वहां पर रो हाइस का निर्माण करवा रहे हैं। इसके लिए पिछले कुछ दिनों से बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी।
गुरुवार को सीतापुर देहात कोतवाली के गौरव अर्जुनपुर निवासी जय दयाल, उनका बेटा सरोज कुमार, बहू फूलमती समेत आठ मजदूर लगे हुए थे। तभी अचानक मिट्टी धंस गई, जिसके नीचे जयदयाल, सरोज और फूलमती दब गईं। यह देख साथी मजदूरों ने चीख-पुकार मचाते हुए मिट्टी हटाने लगे।
मदद के लिए पड़ोसी भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मजदूरों की मदद की। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह, इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ भी पहुंच गए। एसीपी ने बताया कि अभी तक मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर जांच कर आग की कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।