इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया कॉल; श्री कृष्ण जन्मभूमि केस से जुड़ा है मामला
पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकी संगठन से इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मामले की जांच की मांग की।
जागरण संवाददाता, शामली। श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुख्यवादी और कांधला निवासी आशुतोष पांडेय को एक बार फिर पाकिस्तान से हत्या की धमकी मिली है। आशुतोष के अनुसार आरोपियों ने कहा कि यदि हाईकोर्ट में शाही मस्जिद के खिलाफ कोई भी बयानबाजी की तो कोर्ट के बाहर ही बम से उड़ा दिया जाएगा। पीड़ित की शिकायत पर शामली पुलिस जांच कर रही है। वही, मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है।
श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा के मुख्य वादी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित आशुतोष पांडे ने बताया कि उनके पास बुधवार रात साढ़े नौ बजे पाकिस्तान के नंबर से काल आई थी, जिसमें काल करने वाले युवक ने उन्हें मंदिर और शाही मस्जिद ईदगाह के चल रहे विवाद में पीछे हटने की धमकी दी।
आरोपियों ने कहा था कि यदि 19 नवंबर को हाईकोर्ट में तारीख पर जाने का प्रयास किया तो बम से उड़ा दिया जाएगा। पीड़ित ने कांधला पुलिस से फोन पर शिकायत की है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई।पीड़ित के अनुसार जनवरी में भी उनको धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के वादी के विरुद्ध कुर्की की तैयारी
हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में शामली पुलिस को शिकायत देकर चर्चा में आए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के वादी आशुतोष पांडेय के विरुद्ध कुर्की की तैयारी गोविंद नगर पुलिस कर रही है। कार खरीदने के बाद पैसा न देने के आरोप में पुलिस ने पूर्व में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। अब उनके विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस उनके शामली के कांधला क्षेत्र स्थित आवास पर बुधवार को चस्पा किया गया। उनके फरार होने के कारण अब पुलिस कुर्की करना चाहती है।
आशुतोष पांडेय ने बुधवार को ही शामली जिले की पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उन्हें अनजान नंबर से कॉल आई है, जिसमें हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। आशुतोष पांडेय ने बीते वर्ष गोविंद नगर क्षेत्र निवासी मनीष चतुर्वेदी से एक कार खरीदी थी। मनीष का आरोप है कि 18 लाख में कार का सौदा हुआ था, लेकिन केवल सवा दो लाख रुपये ही उन्हें आशुतोष पांडेय ने दिए, बाकी रुपया न देकर गुमराह करते रहे। जबकि आशुतोष पांडेय का कहना था कि उन्होंने 13 लाख रुपये दे दिए।
इस मामले में मनीष ने दो मई को आशुतोष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में उनके गिरफ्तार न होने के कारण सीजेएम न्यायालय ने कुर्की की उद्घोषणा जारी की। बुधवार को पुलिस ने शामली जिले के कांधला क्षेत्र स्थित आशुतोष पांडेय के आवास पर कुर्की उद्घोषणा का नोटिस जारी किया। इसके बाद पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही है। गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। उधर, आशुतोष पांडेय का कहना है कि उन्हें इस मामले में चार नवंबर को ही स्टे मिल चुका है। गलत तरीके से कुर्की की उद्घोषणा चस्पा की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।