CM Yogi Mathura Visit: 'अयोध्या और काशी की तरह विकसित करें कान्हा नगरी', योगिराज के सामने CM Yogi नतमस्तक
CM Yogi Mathura Visit मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में कहा कि मथुरा-वृंदावन का विकास अयोध्या और काशी की तरह किया जाए। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में 133 करोड़ की योजनाओं पर मुहर लगाई है। बैठक के बाद उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन किए और संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की।
जागरण संवाददाता, मथुरा। कान्हा की नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या और काशी की तरह मथुरा-वृंदावन में विकास के नए आयाम विकसित किए जाएं। इसके लिए अधिकारियों की टीम दोनों जगह जाकर भ्रमण करे।
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने 133 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दी। बैठक के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन कर मुख्यमंत्री संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत से मुलाकात करने परखम पहुंचे।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में सीएम ने कहा कि बेहतर सड़क, रेल के साथ-साथ रोपवे व वॉटर−वे की कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए। सड़कों की स्थिति सुधारें। यदि जलजीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों से हादसा होता है तो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा हो। यमुना के शुद्धिकरण पर आवश्यक कार्रवाई करें। इसके साथ बैठक में प्रस्तुत की गईं 133 करोड़ की आठ परियोजनाओं को स्वीकृति दी।
भीड़ नियंत्रण के लिए क्या कर रहे हैं?
कानून व्यवस्था की बैठक में मुख्यमंत्री ने एसएसपी से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के बारे में पूछा। एसएसपी ने बताया, सुरक्षा के लिए जोन और रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। इसके अलावा डीएपी की कालाबाजारी रोकने के साथ ही नहरों में सिल्ट सफाई कर 15 नवंबर तक पानी छोड़ने के निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में आराध्य के दर्शन किए।