Move to Jagran APP

नकली ग्राहक बनकर महिला अफसर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचीं, हरियाणा की टीम ने फरह में पकड़ा लिंग परीक्षण

Mathura Crime News हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि फरह में गैर कानूनी तरीके से भ्रूण परीक्षण कराया जाता है। यहां बोगस ग्राहक बनकर हरियाणा टीम पहुंची और भ्रूण परीक्षण कराया। टीम ने रंगे हाथों महिला समेत दलाल गिरफ्तार किया है। टीम को पता लगा है कि करीब सौ महिलाओं के परीक्षण अब तक यहां हो चुके हैं।

By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 18 Nov 2024 11:10 AM (IST)
Hero Image
Mathura News: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
संसू, जागरण, फरह/मथुरा। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर फरह में फरह में लिंग परीक्षण के अवैध धंधे का सच उजागर कर दिया। महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि तीन लोग फरार हो गए हैं। दलाल ने बताया, अब तक 100 महिलाओं का लिंग परीक्षण करा चुका है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हरियाणा से गर्भवती महिलाओं को लिंग परीक्षण की जांच कराने के लिए मथुरा लाया जाता था। इस अवैध कारोबार में लगी टीमें एक महिला से 15 से 20 हजार रुपये तक लेती थी। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी पर मेडिकल ऑफिसर डा.सुमित धनकर व डा. रवि की टीम गठित की।

नकली ग्राहक बनकर पहुंची टीम

टीम ने नकली ग्राहक श्रष्टि द्विवेदी को तैयार किया। टीम ने रविंद्र निवासी तिगड़ी गोल चक्कर ग्रेटर नोएडा सुदामापुरी से संपर्क किया। 15 हजार रुपये में लिंग परीक्षण का सौदा तय हुआ। शनिवार को रविंद्र दोनों को लेकर गांव बेरी गढ़ी, फरह मथुरा की सीमा पर आकर रुका। टीमें इनके पीछे लगी थीं। रविंद्र ने नीरज चौधरी को बुलाया। थोड़ी देर बाद एक कार आकर रुकी। इसमें नीरज चौधरी, संदीप व लक्ष्मी पहले से मौजूद थीं। दोनों को कार में बैठा लिया।

मकान में रखी थी अल्ट्रासाउंड की मशीन

गांव बेरी गढी में वीरेंद्र के मकान में ले जाकर अपने साथ लाए अल्ट्रासांउड मशीन से श्रष्टि व लक्ष्मी का लिंग परीक्षण के लिए अल्ट्रासांउड किया। टीम ने मथुरा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। टीम ने लक्ष्मी व रविंद्र को दबोच लिया। रविन्द्र ने पूछताछ में बताया, उसने 100 महिलाओं से अधिक का लिंग परीक्षण करा चुका है।

मुकदमा कराया दर्ज

देर रात डा.चित्रेश कुमार ने फरह थाने में रविंद्र कुमार, लक्ष्मी, रविंद्र, नीरज और संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया, लक्ष्मी और रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं।

सीएमओ डा.एके वर्मा ने बताया, अवैध तरीके से लिंग परीक्षण करने वाले बाहर के हैं। वह कार में पोर्टेबल मशीन को रखकर अलग-अलग जिलों पर लिंग परीक्षण करते हैं। इस मामले में कार्रवाई कराई गई है।

लोनिवि की जमीन पर कब्जे की कोशिश, वाहन सीज किए

लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। शिकायत पर एसडीएम ने एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। मौके से जेसीबी, डंपर सीज किए गए हैं। गोकुल बैराज के समीप लोनिवि प्रांतीय खंड की जमीन है। एसडीएम आदेश कुमार शिकायत पर सीओ के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां कब्जा की कोशिश हो रही थी। तीन मिट्टी से भरे डंपर, जेसीबी के साथ पप्पू को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ेंः मेरठ में मसाज पार्लर में चल रहा था देह व्यापार, नौ महिलाएं व सात पुरुष पकड़े; बैंक अधिकारी की बनाई थी अश्लील वीडियो

ये भी पढ़ेंः Weather Update: मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ा सकता है दुश्वारी, नैनीताल में दिखा हिमालय का अद्भुत नजारा

एसडीएम ने बताया, लोनिवि की जमीन पर कब्जा की कोशिश हो रही थी, थाने में मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।