'प्रधानमंत्री मोदी ऐसे ही...', PM Modi के 75वें जन्मदिन पर क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
वृंदावन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर महापौर विनोद अग्रवाल ने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। संत प्रेमानंद ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ रहने और भारत के सुख को विस्तृत करते रहने की प्रार्थना की। महापौर ने उन्हें फलों की टोकरी भेंट की और आशीर्वाद मांगा जिसके उत्तर में संत ने प्रधानमंत्री की दीर्घायु और देश की तरक्की की कामना की।

संवाद सहयोगी, वृंदावन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर बुधवार को महापौर विनोद अग्रवाल ने संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन की जानकारी दी तो संत प्रेमानंद ने कहा हम भगवान से प्रार्थना करते हैं प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें और भारत का ऐसे ही सुख विस्तार करते रहें।
नगर निगम के महापौर बुधवार की सुबह श्रीराधाकेलि कुंज में एकांतिक वार्ता के दौरान पहुंचे। उन्होंने संत प्रेमानंद को फलों की टोकरी भेंट करते हुए कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और उन्हें आशीर्वाद दीजिए। इसपर संत प्रेमानंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु, स्वस्थ रहने की कामना करते हुए इसी तरह देश की तरक्की करते रहने का आशीर्वाद दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।