Murder in Mau : पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महिला की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, पांच पर मुकदमा
Attack And killed in Mau जिले में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महिला की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मऊ, जागरण संवाददाता। जिले में बीती रात पड़ोस का झगड़ा छुड़ाने गई थी, हो गई गुस्से का शिकार, मृतक की पुत्री ने पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया नामजद मुकदमा। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बहादुरगांव में बीती रात पड़ोस में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य 50 वर्षीय दुर्गावती देवी की एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। इससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के गिरफ्तारी में जुट गई है। इस मामले में पुलिस के अनुसार आरोपितों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मृतक की पुत्री दीपिका ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि गुरुवार को रात में आठ बजे हमारे घर के बगल में दयानंद के मकान परविक्रम चौहान व उनके पुत्र विनय, अजय तथा चंद्रकेश, हरिकेश समेत पांच लोग लाठी-डंडे से लैस होकर दरवाजा पीटने लगे तथा गाली गुप्ता दे रहे थे। तभी हमारी मां घर से बाहर निकली और हमलावरों से वापस जाने को कहा। इस बीच विक्रम समेत पांचों लोग लाठी-डंडे से पीटकर मेरी मां की हत्या कर दी और फरार हो गए।
इधर जैसे ही घटना के बारे में पुलिस को सुचना मिली मौके पर मय फोर्स पहुंच कर हत्यारों के तलाश में जुट गई। इधर इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतका का पति पहले से ही दिव्यांग है तथा उसकी पांच पुत्रियां है। इसमें 20 वर्षीय ज्योति, 18 वर्षीय दीपाली, 16 वर्षीय दीपिका, 14 वर्षीय जानकी व 12 वर्षीय खुशी है। इनके करूण-क्रंद्रन से पूरा माहौल गमगीन है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।