Move to Jagran APP

Mau News: दो मोटरसाइकिलों में टक्कर के बाद चाकूबाजी, अस्पताल पर पथराव; पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद चाकूबाजी हुई। इसके बाद उपद्रवियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पथराव किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उपद्रवियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इस मामले में कई लोग घायल हुए और पुलिस वाहन समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ागांव में भारी भरकम फोर्स लगा दिया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 16 Nov 2024 03:01 AM (IST)
Hero Image
पथराव में क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन मोड़ पर शुक्रवार की रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर के बाद चाकूबाजी व पथराव हो गया। मामला गंभीर होता देख मौके पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज का मौके से भीड़ को खदेड़ा।

यह है पूरा मामला

साढ़े सात बजे बैशवाड़ा निवासी शोएब, दानिश व नौ वर्षीय सलमान मोटरसाइकिल से बड़ागांव की तरफ से आ रहे थे। मधुबन मोड़ पर सुक्खू राजभर की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। 

दोनों पक्षों में हुई कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी। इस बीच बैशवाड़ा के युवकों ने सुक्खू के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस छीना छपटी में दानिश की दो अंगुलियां कट गई व शोएब को भी चोट लग गई। 

पुलिस सुक्खू, सोएब व दानिश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। अभी इन सबका इलाज चल ही रहा था कि बड़ागांव राजभर बस्ती के युवकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पथराव शुरू कर दिया। 

पथराव में स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे व शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से उपद्रवियों को भगाने के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री व क्षेत्राधिकारी गणेशदत्त मिश्र के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए बड़ागांव में भारी भरकम फोर्स लगा दिया। पथराव में अपर पुलिस अधीक्षक सहित तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार

कोपागंज पुलिस द्वारा शुक्रवार को फर्जी दस्तावेज के साथ आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के परसिया निवासी रामाशीष यादव को फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

रामाशीष अपने फर्जी नाम सत्यम यादव के नाम से अपना प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवा कर कार्य कर रहा था। विभिन्न धाराओं में वांछित रामाशीष का पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। 

इसी बीच शुक्रवार को उसे स्टेट बैंक के सामने नगर पंचायत रोड पर उप निरीक्षक सतीश कुमार यादव व विजय विश्वकर्मा ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से फर्जी दस्तावेज, एक आधार कार्ड व बैंक पासबुक बरामद किया गया।

करंट से संविदा विद्युत कर्मी की मौत

हलधरपुर थाना के नवलपुर गांव में रविवार की शाम पांच बजे खंभे पर चढ़कर बिजली ठीक करते समय अचानक करंट प्रवाहित होने से मिश्रौली मित्तूपुर निवासी संविदा विद्युतकर्मी 52 वर्षीय राम बचन यादव की मौत हो गई। 

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, शटडाउन लेकर विद्युत तार ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़कर सही कर रहा था। इसी दौरान बिजली प्रवाहित हो गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। वह 2014 से विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत था। सूचना देने के बाद भी घटना के लगभग तीन घंटे बाद तक विभाग के जिम्मेदार एसडीओ व जेई मौके पर नहीं पहुंच सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।