यूपी बोर्ड की परीक्षा से मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के 68 केंद्र डिबार, अलीगढ़ में सबसे अधिक 32 विद्यालय
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए 68 विद्यालयों को डिबार कर दिया है। ये विद्यालय आगामी परीक्षा में केंद्र नहीं बनेंगे। इनमें आगरा के 14 फिरोजाबाद के चार हाथरस का एक मैनपुरी का एक मथुरा के दो एटा के पांच अलीगढ़ के 32 बागपत का एक बुलंदशहर का एक गौतमबुद्ध नगर के चार और सहारनपुर के तीन विद्यालय शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा से क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के तहत आने वाले 68 विद्यालयों को डिबार कर दिया गया है। यह विद्यालय-2025 की आगामी परीक्षा में केंद्र नहीं बनेंगे। वहीं, मेरठ जिले में एक भी विद्यालय डिबार की सूची में शामिल नहीं है।
बोर्ड की वर्ष-2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जारी कर दिया है। परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। वर्तमान में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। केंद्र प्रस्तावित कर दिए गए हैं।
साथ ही उन पर परीक्षार्थियों का आवंटन भी कर दिया गया है। केंद्रों के निर्धारण व परीक्षार्थियों के आवंटन को लेकर 23 नवंबर तक आपत्ति मांगी गई है। वहीं, केंद्रों के निर्धारण से पूर्व ही डिबार किए गए विद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के तहत आने वाले करीब 68 विद्यालय डिबार किए गए हैं। यह सभी वर्ष-2025 की परीक्षा में केंद्र नहीं बनाए जाएंगे।
इनमें आगरा 14, फिरोजाबाद चार, हाथरस एक, मैनपुरी एक, मथुरा दो, एटा पांच, अलीगढ़ 32, बागपत एक, बुलंदशहर एक, गौतमबुद्ध नगर चार एवं सहारनपुर में तीन को डिबार किया गया है। शामली, मुजफ्फरनगर व मेरठ में कोई भी विद्यालय डिबार नहीं किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह सूची भेजी गई है।
आपत्तियों का सही ढंग से करें निस्तारण
यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष-2025 के केंद्रों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को डीएम दीपक मीणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिए कि केंद्र निर्धारण व परीक्षार्थी आवंटन को लेकर आयीं सभी आपत्तियों का निस्तारण सही ढंग से किया जाए। परीक्षार्थियों का आवंटन भी सही प्रकार से किया जाए ताकि परीक्षा में कोई परेशानी न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।