मेरठ में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, वेस्ट यूपी और दिल्ली में साइबर ठगी के सरगना का बेटा और साला समेत 17 गिरफ्तार
Meerut News मेरठ पुलिस ने बैंक कालोनी में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। साइबर ठग शाहिद अंसारी के बेटे और साले समेत 17 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उक्त गिरोह विदेशी नागरिकों को ठगता था और करोड़ों रुपये कमाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। वेस्ट यूपी और दिल्ली में बैठकर विदेशों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना शाहिद अंसारी उर्फ जानसठिया के बेटे साजिल अंसारी और साले नफीस समेत 17 आरोपितों को पुलिस और साइबर टीम ने पकड़ा। आरोपित बैंक कालोनी स्थित मकान में काल सेंटर संचालित कर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। माना जा रहा है कि हाल में मवाना और लिसाड़ीगेट में चल रहे काल सेंटर भी शाहिद के गुर्गे संचालित कर रहे थे। उससे पहले नोएडा से भी शाहिद का बेटा साजिद साइबर ठगी में जेल जा चुका है।
मंगलवार की रात को साइबर सेल और नौचंदी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ढवाई नगर में रहने वाले शाहिद अंसारी के बेटे साजिद अंसारी और साले नफीस को पकड़ लिया है। शाहिद अंसारी सपा से वार्ड 80 से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुका है। जांच में सामने आया कि शाहिद अंसारी वेस्ट यूपी और दिल्ली में काल सेंटर खोलकर विदेशों से ठगी को अंजाम दे रहा था। फिलहाल शाहिद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। उसके अलावा भी 15 युवकों की टीम को पुलिस ने दबोच लिया है।
जांच में सामने आया कि शाहिद अंसारी के गुर्गे ही लिसाड़ीगेट और मवाना में काल सेंटर संचालित कर रहे थे।
शाहिद का नोएडा और दिल्ली में बड़ा नेटवर्क
शाहिद अंसारी का नोएडा और दिल्ली में भी बड़ा नेटवर्क हैं, सैंकड़ों की संख्या में लड़के उसके लिए साइबर ठगी करते है। पुलिस की टीम इस पूरे साइबर ठगी के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर रही है। देखा जा रहा है कि शाहिद ने मेरठ और ग्रामीण क्षेत्रों में कहां कहां पर काल सेंटर चला रखा है। पूरे मामले की पड़ताल के लिए साइबर थाने की टीम लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- विदेशियों से साइबर ठगी करने को बताते थे उनके जैसा नाम, वैसा ही बोलने का तरीका, रोज होता था करोड़ों का खेल और...
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि साइबर ठगी करने वाले दो काल सेंटर लिसाड़ीगेट और मवाना से पकड़े जा चुके हैं, दोनों का कनेक्शन विदेश से जुड़ा हुआ था। सूचना मिली है कि साइबर ठगी का मास्टरमाइंड शाहिद है। बैंक कालोनी में उनका काल सेंटर संचालित हो रहा था। पुलिस शाहिद के बेटे और साले को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।