युवक ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर हाथ पैर बांधकर सिर के बाल काटकर कर दिया गंजा, इस शक पर हुआ आगबबूला
Meerut News मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए उसे कमरे में बंद कर उसकी सास के साथ मिलकर उसके बाल काट दिए। पीड़िता के मायके वालों ने थाने में पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। युवक को पत्नी पर शक था कि उसके किसी से अवैध सम्बंध है। काफी दिनों तक वह उसे मारता पीटता रहा। पत्नी इन्कार आरोपों से इन्कार करती रही। पति का मन इससे भी नहीं भरा तो उसने एक दिन पत्नी को कमरे में बंधक बना लिया। मां के साथ मिलकर उसके सिर के बाल काट दिए। युवती की सूचना पर मायका पक्ष के लोग ससुराल आए। युवती को लेकर थाने गए। आरोपित पति व सास के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि उसकी शादी शहजाद उर्फ गौरव से हुई थी। शादी के बाद से ही शहजाद उसे कभी दहेज के लिए तो कभी नशे के कारण मारता पीटता रहता था। सास भी बेटे का साथ देती थी। वह उनके जुल्म सहती रही। कई माह पहले पति ने उस पर किसी अन्य युवक से अवैध संबंध का आरोप लगाया। युवती का कहना है, उसने काफी सफाई दी लेकिन पति नहीं माना। वह मारपीट करता रहा।
14 सितंबर को पति ने अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए उसे बेरहमी से पीटा। फिर एक कमरे में बंद कर दिया। आरोप है, कुछ देर बाद पति व सास कमरे में आए। उन्होंने उसके हाथ पैर बांधकर सिर के बाल काट दिए। उसे गंजा कर दिया। उसके शोर मचाने पर उन्होंने उसे मुक्त किया। युवती ने मायके में सूचना दी तो स्वजन पहुंचे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें- पत्नी कर रही थी मोबाइल पर बात, आगबबूला पति ने उस्तरे से काट दिए बाल
इसके बाद घर का ताला लगाकर फरार हो गए। युवती को लेकर स्वजन थाना मेडिकल पहुंचे। युवती के बहनोई ने पति व सास के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस फरार पति व सास की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।