Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक स्टंट करने से टोकने पर हुआ आगबबूला, युवक के सीने में चाकू घोंपकर काट दी सांसों की डोर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:55 PM (IST)

    Murder in Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर के खालापार क्षेत्र में बाइक स्टंट का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के स्वजन ने सभासद और उसके भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    मृतक के घर पर स्वजन से जानकारी करते पुलिसकर्मी, इंसेट में अफसार का फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। खालापार क्षेत्र के फिरदौस नगर मुहल्ले में बाइक स्टंट का विरोध करने पर युवक के सीने में चाकू घोंपकर कर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित युवक वर्तमान सभासद का सगा भतीजा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। स्वजन की तहरीर पर सभासद, उसके भतीजे समेत तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार देर शाम को सभासद अन्नू कुरैशी का भतीजा साहिल मुहल्ले में तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने और स्टंट कर रहा था। जिसे मुहल्ले के 22 वर्षीय अफसार पुत्र जुल्फिकार ने रोक दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को शांत करा दिया।

    आरोप है कि देर रात लगभग 12: 30 बजे साहिल हाथ में चाकू लेकर आया और घर के बाहर बैठे अफसार के सीने में घोंप दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    युवक के स्वजन ने सपा नेता और वार्ड 48 के सभासद अन्नू कुरैशी और उनके दो भतीजों साहिल और आवेश पर चाकू घोंपकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितो की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना से लोगों में आक्रोश और क्षेत्र में तनाव है।

    खेत में पड़ा मिला नवजात शिशु

    मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र में बुधवार को कोई निर्दयी मां नवजात बच्चे को ईंख के खेत में फेंक गई। जानसठ रोड स्थित पलड़ी मार्ग पर बुधवार की सुबह नवजात पड़ा मिला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने नवजात को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस नवजात को फेंकने वाले की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि नवजात लड़का है और स्वस्थ है। पुलिस टीम को नवजात को फेंकने वाले की तलाश में लगाया है।