Move to Jagran APP

STF ने रोकी काली स्कॉर्पियो, अंदर 17 बंदूक व 700 कारतूस के साथ था दारोगा का बेटा; बोला- वह मोटी रकम लेकर...

एसटीएफ ने कंकरखेड़ा के पोहली तिराहे पर मुठभेड़ के बाद दारोगा के बेटे रोहन को फैक्ट्री मेड 17 बंदूकें और 700 कारतूस समेत गिरफ्तार किया। रोहन हथियारों की डिलीवरी बागपत के तस्कर अनिल बालियान को देने वाला था। स्कार्पियों सवार चार अन्य बदमाश फरार हो गए। रोहन ने पंजाब से हथियार खरीदकर यूपी बिहार और राजस्थान में बेचने की बात कबूल की। पुलिस जांच जारी है।

By Lokesh Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sun, 24 Nov 2024 09:13 PM (IST)
Hero Image
कंकरखेड़ा के पोहली तिराहे से फैक्ट्री मेड बंदूक व कारतूस समेत पकड़ा गया रोहन : सौ. एसटीएफ
जागरण संवाददाता, मेरठ। स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ ) ने शनिवार को तस्करी कर लाई हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी। कंकरखेड़ा के पोहली तिराहे पर मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने स्कार्पियों सवार दारोगा के बेटे को फैक्ट्री मेड पांच सिंगल व 12 डबल बैरल गन, .315 व .12 बोर के 700 कारतूस समेत गिरफ्तार किया। अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के चार बदमाश भागने में सफल रहे।

बरामद सभी बंदूक व कारतूस को पंजाब की एक शस्त्र फैक्ट्री से खरीदा गया है। बरामद हथियार व कारतूस की डिलीवरी बागपत के शातिर हथियार तस्कर अनिल बालियान उर्फ बंजी को दी जानी थी। इस गिरोह ने मेरठ के सलमान व शारिक गैंग से भी हथियार खरीदते थे। एसटीएफ पकड़े गए बदमाश से गैंग के सदस्य व हथियार खरीददारों की जानकारी कर रही है।

एसटीएफ के एएसपी का बयान

एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि बागपत का शातिर अंतरराज्यीय हथियार तस्कर अनिल बालियान हथियारों की तस्करी कर रहा है। शनिवार रात एक सूचना के बाद कंकरखेड़ा के पोहल्ली तिराहे पर एसटीएफ ने काली स्कार्पियों को रोका। गाड़ी सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश गाड़ी से उतरकर फरार हो गए।

कंकरखेड़ा के पोहली तिराहे से फैक्ट्री मेड बंदूक व कारतूस समेत पकड़ा गया रोहन : सौ. एसटीएफ

बागपत बडौत के ग्राम लोहड्डा निवासी रोहन को एसटीएफ ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। रोहन के पिता राकेश कुमार यूपी पुलिस में दारोगा है और मथुरा में तैनात है। एसटीएफ ने स्कार्पियों से 17 सिंगल व डबल बैरल बंदूक, 35 डिब्बों में रखे कारतूस व तीन 45 बोर के प्रयोग कारतूस बरामद किए। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में रोहन ने बताया कि उसने पंजाब अमृतसर के खास अटारी रोड स्थित मराठा गन हाउस से प्रत्येक बंदूक 40 से 50 हजार रुपये व कारतूस सौ रुपये में खरीदे हैं।

बंदूक व कारतूस को बागपत के अनिल बालियान को सौंपना था। उसने अपने फरार चारों साथियों के नाम भी एसटीएफ को बताए। वह मेरठ के शारिक व सलमान से भी पिस्टल खरीदकर अनिल बालियान को दे चुका है। वह मोटी रकम लेकर यह हथियार व कारतूस यूपी के अलावा बिहार, राजस्थान व अन्य राज्यों में बेचता है। एसटीएफ ने थाना कंकरखेड़ा पर रोहन समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।