मझवां उपचुनाव: प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 23 कार्मिक, CDO ने मांगा स्पष्टीकरण
मिर्जापुर की मझवां सीट पर उपचुनाव होना है। 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है लेकिन कुछ कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। ऐसे कार्मिकों पर मुख्य विकास अधिकारी ने सख्ती बरती है। सीडीओ ने ऐसे कार्मिकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि मझवां सीट पर सपा ने ज्योति बिंद तो भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्य को मैदान में उतारा है।
जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में उन मतदान कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण कैम्प लगाया गया है, जिनकी नियुक्ति मझवां विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दिन की गई है। प्रशिक्षण के दौरान 23 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक विशाल कुमार ने संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा है।
जिला विकास अधिकारी ने दिखाई सख्ती
जिला विकास अधिकारी श्रवण राय ने प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम के रखरखाव, संचालन आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को गंभीरता से करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अन्यथा निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
20 नवंबर को 442 बूथों पर होगा मतदान
आपको बता दें कि आगामी 20 नवंबर को मझवां विधानसभा के 442 बूथाें पर मतदान होगा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से 19 नवंबर को होगी। 20 नवंबर को मतदान के बाद मतगणना 23 नवंबर को होगी।पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाया गया स्ट्रांग रूम
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। पीडी दिलीप सोनकर, उप प्रधानाचार्य जय सिंह ने प्रशिक्षण दिया। बताया कि मतगणना कार्मिकों को राजकीय इंटर कॉलेज में 18 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- ...तो इसलिए भाजपा के लिए वोट मांग रहीं सपा विधायक पूजा पाल, मझवां की जनता से की अपील