Moradabad News: सपा जिला उपाध्यक्ष की दुकान सील, बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मुरादाबाद में कुंदरकी के पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा जिला उपाध्यक्ष वाजिद अली की दुकान पर मंडी समिति की टीम ने शुक्रवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई बिना लाइसेंस के धान खरीदने के आरोप में की गई है। वाजिद अली के बेटे जनाब अली पर सरकारी अधिकारी से बदसलूकी करने धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना पाकबड़ा में प्राथमिकी दर्ज है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी के पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा जिला उपाध्यक्ष वाजिद अली की दुकान पर मंडी समिति की टीम ने शुक्रवार को सील कर दिया। उनके बेटे के विरुद्ध सरकारी अधिकारी से बदसलूकी करने, धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना पाकबड़ा में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कार्रवाई रुकवाने के लिए सपा के विधायक और सांसद ने भी फोन किए थे।
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा को शिकायत मिली कि पाकबड़ा के करपुर गांव में बिना लाइसेंस के किसानों से धान खरीदा जा रहा है। इसकी इसकी जांच के लिए उन्होंने मंडी सचिव महादेवी को सूचना दी और स्वयं भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं।
उधर, मंडी सचिव भी मंडी इंस्पेक्टर के साथ करनपुर पहुंचीं। वहां तीनों दुकानें बंद मिली, दुकान के बाहर कुछ धान पड़ा हुआ मिला। कुछ धान जमा भी हुआ था। आस पास के लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां धान खरीदकर स्टॉक किया जा रहा है।
निरीक्षक से फोन पर बहस
दुकान पर लिखे नंबर पर फोन करके वाजिद अली को दुकान पर रजिस्टर, धान खरीद का अनुमति पत्र और स्टॉक चेक करने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह आने में आनाकानी करते रहे। टीम दो घंटे तक टीम वहीं इंतजार करती रही। इस बीच निरीक्षक मुकेश पाल ने उन्हें फोन किया तो उन्हें फोन पर पहले तो बहस करने लगे।आरोप है कि वाजिद अली का बेटा जनाब अली भी मौके पर पहुंच गया और टीम के साथ बदसलूकी करने लगा। इस दौरान नायब तहसीलदार बिलारी भी पहुंचे। बात बढ़ने पर थाना पुलिस को भी बुला लिया गया। इसके बाद नायब तहसीलदार की उपस्थिति में दुकान को सील कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।