Move to Jagran APP

Moradabad प्रापर्टी डीलर यूसुफ हत्याकांड का चौथा हत्यारोपित गिरफ्तार, बोला- 'मेरे घर की इज्जत से खिलवाड़ कर रहा था'

Moradabad News मुरादाबाद के नागफनी कब्रिस्तान में प्रापर्टी डीलर यूसुफ की हत्या के चौथे आरोपी सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि यूसुफ उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध बनाकर मुहल्ले में उनके परिवार की इज्जत से खिलवाड़ कर रहा था। इससे तंग आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यूसुफ की हत्या की साजिश रची।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 23 Nov 2024 03:06 PM (IST)
Hero Image
Moradabad News: प्रतीकात्मक फोटो का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। नागफनी के सरकारी कब्रिस्तान में प्रापर्टी डीलर यूसुफ की चाकू से गोदकर हत्या का चौथा आरोपित भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित सरफराज ने बताया कि भाभी से अवैध संबंध बनाने के बाद वह मुहल्ले में हमारे परिवार को जलील कर रहा था। लोगों से बोलता था कि देखा इसकी भाभी मेरी है। उसे यह रोक नहीं पाए हैं।

मुहल्ले के लोग जब यह बातें बताते थे तो गुस्सा आने लगता था। हर दिन यही बातें सुनने के बाद गुस्सा आने लगा था। इसको लेकर हमारा पूरा परिवार परेशान था। हम लोगों की इज्जत को तार तार कर रहा था। प्रापर्टी डीलर को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, इसने एक न सुनी। इसलिए कत्ल करना मजबूरी बन चुका था। इसकी बातों की वजह से परिवार का हर सदस्य परेशान था।

चार माह पहले इसने शाहनवाज को भी बुरी तरह पीटा था। इसके आगे हम लोगों ने हाथ-पांव भी जोड़े लेकिन, इसने एक न सुनी और खूब पीटा था। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी यह ऐसे ही घूमता था। इसको खुले में घूमते देख गुस्सा आ जाता था। इसलिए हम सभी ने इसे रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग बनाई थी।

पिता के इंतकाल के बाद कब्रिस्तान पर गए थे यूसुफ

प्रापर्टी डीलर यूसुफ के पिता के इंतकाल के बाद इसके प्रतिदिन के आने-जाने वाली जगहों को बखूबी देखा गया। इसके बाद कब्रिस्तान में ही निपटाने का तय हुआ था। कब्रिस्तान में वारदात को अंजाम इसलिए दिया गया कि वहां इतने लोग नहीं होते हैं। भागने के रास्ते पर भी पूरी तरह विचार किया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारोपित सरफराज को जेल भेज दिया है।

पुलिस गिरफ्त में यूसुफ हत्याकांड का चौथा आरोपित।

यह है मामला

15 नवंबर शुक्रवार की दोपहर नागफनी के झब्बू का नाला सरकारी कब्रिस्तान में प्रापर्टी डीलर यूसुफ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी। पुलिस ने मौके से इकराम को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को दिलशाद को डिप्टी गंज से गिरफ्तार किया गया था। अब सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः Bijnor Accident: अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार की मौत

ये भी पढ़ेंः फोन पर अश्लील बात करने पर इंस्पेक्टर क्राइम समेत तीन निलंबित, SSP अनुराग आर्य की कार्रवाई से विभाग में खलबली

प्रापर्टी डीलर की हत्यारोपितों में अब तक चार को गिरफ्तार कर लिया है। अभी दो आरोपित बाकी हैं। उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। टीम दबिश दे रही हैं। - कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।