UP bypolls 2024: मुरादाबाद के कुंरदकी में एक हेड कांस्टेबल सस्पेंड, आठ को ड्यूटी से हटाया; SSP ने क्यों की कार्रवाई?
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदाताओं को रोकने को समाजवादी पार्टी ने मुद्दा बना दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान करने से रोके जाने की शिकायत चुनाव आयोग में की तो खलबली मच गई। शिकायत को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसएसपी ने एक उपनिरीक्षक सात सिपाहियाें को हटाने के साथ ही एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदाताओं को रोकने को समाजवादी पार्टी ने मुद्दा बना दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान करने से रोके जाने की शिकायत चुनाव आयोग में की तो खलबली मच गई। शिकायत को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसएसपी ने एक उपनिरीक्षक, सात सिपाहियाें को हटाने के साथ ही एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है।
कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आचार संहिता के बाद से ही निगरानी की जा रही है। चुनाव को लेकर पुलिस ने निष्पक्षता रखने के लिए दूसरे जनपदों की पुलिस को पोलिंग बूथों पर लगाया था। जिससे कोई आरोप नहीं लगा सके। पार्टियों के नेता भी हर एक मिनट का अपडेट ले रहे थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेता भी प्रत्याशी और अन्य नेताओं से फोन पर मतदान की जानकारी कर रहे थे। जिसमें पुलिस पर आरोप लगा कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को जाने नहीं दिया जा रहा था।
शिकायत के बाद तुरंत की गई कार्रवाई
गांवों में जगह-जगह बैरियर लगाकर मतदाताओं को आधार कार्ड और पहचान पत्र देखने के नाम पर रोका जा रहा था। इन शिकायतों के मिलने पर अखिलेश यादव ने सीधे निर्वाचन आयोग में शिकायत की। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसमें डिलारी के उपनिरीक्षक अमरपाल, हेड कांस्टेबल कुंदरकी देवेंद्र कुमार, डिलारी रिजवान, रामपुर योगेंद्र कुमार, बिजनौर अजब सिंह, कांस्टेबल रामपुर मूलचंद, मूंढापांडे कांस्टेबल लक्ष्मी, दीपिका को ड्यूटी से हटा दिया। वहीं हेड कांस्टेबल विपिन सिरोही को निलंबित कर दिया गया।एक हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड, सात सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया गया
एसएसपी सतपाल अंति ने बताया कि उपचुनाव में लापरवाही बरतने वाले एक उपनिरीक्षक और सात सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया गया है। इसके अलावा एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है।
कुंदरकी में 57.72 प्रतिशत मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले कुंदरकी क्षेत्र के मतदाताओं में बहुत अधिक उत्साह दिखाई नहीं दिया। क्षेत्र में 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ और प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। 23 नवंबर को उनके भाग्य का फैसला होगा।यह भी पढ़ें: UP By Election 2024: कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में बरसे वोट, ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।