यूपी की इस सीट हाई प्रोफाइल सीट पर दिलचस्प रहा मुकाबला, सपा ने 20 साल बाद जीता लोकसभा चुनाव
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक की जीत ने पार्टी में जोश का संचार कर दिया। हरेन्द्र मलिक की जीत की घोषणा होते ही सपाई झूम उठे। मुजफ्फरनगर सीट पर सपा ने 20 साल बाद जीत दर्ज कराई है। जीत के साथ ही पार्टी कार्यालय पर भी समर्थकों ने ढोल बजाकर खुशी जाहिर की। जबकि बसपा और भाजपा कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक की जीत ने पार्टी में जोश का संचार कर दिया। हरेन्द्र मलिक की जीत की घोषणा होते ही सपाई झूम उठे। मुजफ्फरनगर सीट पर सपा ने 20 साल बाद जीत दर्ज कराई है। जीत के साथ ही पार्टी कार्यालय पर भी समर्थकों ने ढोल बजाकर खुशी जाहिर की। जबकि बसपा और भाजपा कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा।
हरेन्द्र मलिक जीत का सर्टिफिकेट लेकर सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले स्व. मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुजफ्फरनगर सीट से लोकसभा चुनाव में सपा की झोली में 20 साल बाद खुशी लौटी है। 2004 में सपा प्रत्याशी मुनव्वर हसन ने इस सीट पर जीत दर्ज कराई थी। लोकसभा क्षेत्र से हरेन्द्र मलिक ने नामांकन किया तो सपाई जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आए।
हरेन्द्र मलिक की जीत की घोषणा हुई तो महावीर चौक स्थित सपा के जिला कार्यालय पर जश्न का माहौल पैदा हो गया। कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए। जीत का सर्टिफिकेट लेकर काफिले के साथ जिला कार्यालय पहुंचे हरेन्द्र मलिक ने सबसे पहले मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाया। जबकि भाजपा और बसपा कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।