Move to Jagran APP

Noida Fire News: सेक्टर-74 के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत; वीडियो में दिखा धुएं का गुबार

नोएडा के सेक्टर 74 में बैंक्वेट हॉल में बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगने से एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दस मिनट में अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इलेक्ट्रिशियन की पहचान प्रवेंद्र के रूप में हुई है।

By Munish Kumar Sharma Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:04 AM (IST)
Hero Image
बैंक्वेट हॉल में आग लगने के बाद उठती लपटें। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गयी। 15 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया। हादसे में इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गयी।

तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

अग्निशमन विभाग को सुबह करीब साढ़े तीन बजे बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिली थी। दस मिनट में अग्निशमन टीम गाड़ियों संग मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाना शुरू किया। ढाई से तीन घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन आग के दौरान बैंक्वेट हॉल के एक स्टॉफ की मौत हो गयी।

बैंक्वेट हॉल में लड़की होने से तेजी से फैली आग

डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिशियन की पहचान प्रवेंद्र के रूप में हुई। आग को बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना रहा। बैंक्वेट हॉल का अधिकांश हिस्सा लकड़ी का होना के कारण आग तेजी फैली और बड़ा रूप धारण कर लिया था। आग लगने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही मिनटों में करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो गई। 

देखें वीडियो-

ट्रांसफार्मर में आग लगने से फैला धुआं

इससे पहले बीते सोमवार की दोपहर नोएडा के फेज एक थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ में एक बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने से धुआं फैल गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गईं तथा आग को बुझा दिया।मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग से3 किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

आग से बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां-

  • अपने घर के हर तल पर, तहखाने सहित, और हर सोने के क्षेत्र के बाहर धुआं अलार्म लगाएं। हर महीने उनका परीक्षण करें और हर साल बैटरी बदलें।
  • आग लगने की स्थिति में घर से सुरक्षित तरीके से कैसे निकल सकते हैं इसकी योजना बनाएं।
  • बिजली के उपकरणों से सावधान रहें: सुनिश्चित करें कि बिजली के उपकरण और इंस्टॉलेशन सही स्थिति में हैं। घटिया फिक्स्चर या उपकरणों का उपयोग न करें, और कालीन या मैट के नीचे तार न बिछाएं।
  • ज्वलनशील पदार्थों से सावधान रहें: अपने तहखाने, अटारी और छत से ज्वलनशील पदार्थ हटाएं। स्प्रे कैन को हीटर पर या उसके पास या सीधी धूप में न रखें।
  • खाना बनाते समय सावधान रहें: खाना बनाते समय ढीले, बहने वाले कपड़े न पहनें, खासकर सिंथेटिक कपड़े। सोने से पहले रसोई में आग बुझा दें।
  • माचिस और लाइटर से सावधान रहें: बच्चों की पहुंच में माचिस या लाइटर न छोड़ें।
  • पटाखों से सावधान रहें: पटाखे अपनी जेब में न रखें, घर के अंदर पटाखे न जलाएं, या धातु के बर्तन में बंद करके पटाखे न जलाएं।
  • मोमबत्तियों से सावधान रहें: मोमबत्तियों को फर्श पर या ज्वलनशील पदार्थ के पास न रखें।
  • गैस से सावधान रहें: गैस सिलेंडर और गैस स्टोव के रेगुलेटर को ठीक से बंद करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।